जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 8 की मौत: शादी समारोह से लौट रहे थे लोग, गाड़ी काटकर निकाले गए शव

Indore-Ahmedabad Highway road accident 8 people died: मध्यप्रदेश के इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बेटमा के पास बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे सड़क हादसा हो गया। फोरलेन पर चल रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह सभी शवों को इंदौर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक कार सवार अलीराजपुर के बोरी गांव में शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे. उन्हें अपने गृह ग्राम गुना जाना था। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बचाव अभियान चलाया. बाद में पुलिस, प्रशासन की टीमें और एंबुलेंस पहुंची।

एएसपी इंदौर रूपेश द्विवेदी ने बताया कि गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे. आठ की मौत हो गई जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि मृतकों में एक पुलिस जवान भी शामिल है. वह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में तैनात थे।

कार को काटकर शवों को निकालना पड़ा

कई स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर शवों को निकाला गया। सभी मृतक गुना जिले के हैं। एएसपी द्विवेदी के मुताबिक राहगीरों ने जब क्षतिग्रस्त वाहन देखा तो पुलिस को सूचना दी. कार से कुछ लोगों के कराहने की आवाज सुनाई दी लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, सभी की मौत हो चुकी थी.

प्रत्येक को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं.

हादसे में इन 8 लोगों की जान चली गई

आरक्षक कमलेश पिता धन सिंह अलावा उम्र 34 साल निवासी विश्वदा जिला गुना।
धन सिंह पिता गंभीर सिंह अलावा, उम्र 70 वर्ष, निवासी विश्वदा जिला गुना।
रतन सिंह पिता नानका सिंह भिलाला, उम्र 70 वर्ष, निवासी डोंगरी सिरसी जिला गुना
नर्मदी बाई पति गणपत डोडवे उम्र 35 वर्ष निवासी डोंगरी जिला गुना।
अंतिम पिता राम सिंह अलावा उम्र 35 वर्ष निवासी डोंगरी जिला गुना
तेर सिंह पिता नानक सिंह भिलाला उम्र 50 वर्ष निवासी डोंगरी सिरसी जिला गुना।
ब्रिजेश पिता गणपत सिंह डोडवे, उम्र 18 वर्ष, निवासी डोगरी जिला गुना।
ननका सिंह भिलाला, उम्र 70 वर्ष, निवासी डोंगरी जिला गुना

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button