छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

रेतिस्तान के डकैतों को आखिर किसका सरंक्षण ? गरियाबंद में रातभर चली मशीनें, सिर्फ हाइवा जब्त, हाई प्रोफाइल खदान से दूरियां, नदियों का कब तक सीना चीरेगा रेत माफिया ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम के रेत और राजनीति में गुरुवार को दिन भर उथल पुथल मचा रहा। रेत माफिया के गुर्गों द्वारा 1 मई को यूटयूबर को पिटाई की गई,बिगड़े माहौल को भाप कर राजिम अनुविभाग और माइनिंग की टीम ने सुबह 8 से लेकर दोपहर 2 बजे तक 16 हाइवा को जब्त कर लिया, लेकिन इस बीच राजिम में चल रहे रेत की राजनीति गरमा चुकी थी।

रेतिस्तान के डकैतों का सफेद रेत से काला कारोबार: गरियाबंद में 8 अवैध घाट, 14 चेन माउंटेन से 24 घंटे खुदाई, पैरी और महानदी का सीना चीर रहा माफिया, यूट्यूबर को पीटने का VIDEO

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Rajim Mahanadi and Parry Nadi:  अवैध 8 खदानों में मौजूद 14 मशीनों से रोजाना सैकड़ों ट्रिप रेत के अवैध परिवहन पर सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल खड़ा हो रहा था। आरोप प्रत्यारोप के बीच शाम 5 बजे बाद राजिम विधायक रोहित साहू द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति आया, जिसमें अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के अलावा राजिम विधान सभा क्षेत्र में चल रहे जुआ सट्टा पर लगाम लगाने के निर्देश देने का दावा किया गया।

रेत माफिया पर कार्रवाई को लेकर चेतावनी

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Rajim Mahanadi and Parry Nadi: भड़के विधायक ने रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई तो माइनिंग अफसर के खिलाफ एफ आई आर कराने की चेतावनी भी दे डाली। गुरुवार की रात गहमा गहमी के बीच टीम रात भर अवैध खदान इलाके गश्त करती रही। माइनिंग के जिला अधिकारी फागूलाल नागेश ने रात भर के दौरे में केवल एक वाहन की जब्ती की पुष्टि की है।

खनन गरियाबंद तो निकासी रायपुर जिले के सीमा में

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Rajim Mahanadi and Parry Nadi:  विधायक के निर्देश का खूब प्रचार हुआ, लेकिन जारी निर्देश के बाद शुरू हुई कार्रवाई अवधि में केवल एक हाईवा मात्र का पकड़ा जाना सिस्टम पर कई सवाल खड़े करते हैं।विभाग ने ना तो सुबह मशीनों को जब्त किया ना ही रात को जहमत उठाया। परसदा जोशी के उन दो घाटों में रात भर दो मशीनों ने रेत लोडिंग किया,जिसका रास्ता रायपुर सीमा में चंपारण जी ओर निकलता है।

रात भी बेखौफ होकर मशीनें चलती रही

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Rajim Mahanadi and Parry Nadi:  सूत्रों का दावा है की आम दिनो की तरह यहा बीती रात भी बेखौफ होकर मशीनें चलती रही। सूत्रों ने बताया की सुबह के वक्त 70 से ज्यादा वाहन खदानों में आवाजाही करते रहे, लेकिन कुछ हाई प्रोफ़ाइल खदानों से निकलने वाले वाहनों को छोड़ा जा रहा था। दो जिला के सीमाओ में पड़ने के कारण यहां के 4 घाट में आसानी से खेला किया जा रहा है।

पंचायत की मनाही पर भी महानदी में खदान की अनुमति

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Rajim Mahanadi and Parry Nadi:  परसदा पंचायत ने 2021 के पंचायत बैठक में महानदी पर मंडरा रहे खतरा को देखते हुए खदान की मंजूरी के विरोध में प्रस्ताव पास किया था। बावजूद बगैर प्रस्ताव के 2022 में परसदा जोशी के लिए लीज जारी कर दिया गया। लीज की अवधि में माफियाओं ने एनजीटी व माइनिंग के नियमों को धता बताकर 80 हजार घन मीटर रेत की चोरी कर ली।28 दिसंबर 2023 राजिम तहसीलदार के प्रतिवेदन से इसकी पुष्टि हुई।

80 हजार घन मीटर रेत की चोरी

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Rajim Mahanadi and Parry Nadi:  इस चोरी का मामला सदन में भी उठा पर आज तक जिला प्रशासन इसका जवाब तक नहीं दे पाई। बड़ी आसानी से रेत पार किए जाने वाले इस खदान में पिछले साल माइनिंग विभाग की टीम पर हमला भी किया गया था। अब जब लीज की अवधि खत्म हुई तो 600 रूपये प्रति ट्रिप सुविधा शुल्क के एवज में इस परसदा जोशी के खदानों को बेधड़क चलाया जा रहा।

Chhattisgarh Gariaband Illegal sand mining in Rajim Mahanadi and Parry Nadi:  पंचायत ने विरोध किया तो प्रतिनिधियों के रिश्तेदारों को अवैध काम में रोजगार दिया गया है।कोई मुनीम तो कोई वाचर का काम करता है,उन्हे केवल मजदूरी मिलती है, लेकिन अवैध काम की गाढ़ी कमाई का असली मलाई का बंदरबाट पावरफुल लोगो के बीच होता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button