मध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में MP-CG टाइम्स की ख़बर का असर; खजरवारा सरपंच की छिन गई कुर्सी, CEO ने सरपंच पद से हटाया, प्रभारी सचिव पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार, जानें पूरा मामला

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत मेहंदवानी क्षेत्र में तत्कालीन प्रभारी सचिव सुनील साहू और खजरवारा सरपंच अर्जुन सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटकी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच अर्जुन सिंह को पद से हटा दिया है। उससे सरपंच का पद छीन लिया गया है। वहीं, प्रभारी सचिव सुनील साहू पर कार्रवाई को लेकर अलग से नस्ती तैयार की जाएगी। एमपीसी टाइम्स ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद कार्रवाई हुई।

डिंडौरी जिला पंचायत में अटकी कार्रवाई की फाइल: कलेक्टर के आदेश को ठेंगा, बिना निर्माण डकार गए पैसा, CEO मैडम क्या सूख गई कलम की स्याही ?

दरअसल, प्रभारी सचिव ने सरपंच को नियम के विपरीत अदेय प्रमाण पत्र दिया था। जिसके चलते प्रभारी सचिव की सविंदा समाप्ति और सरपंच को पद से पृथक करने की फाइल जिला पंचायत में प्रस्तावित है। अब प्रभारी सचिव पर भी कार्रवाई हो सकती है।

संजय साहू ने की थी शिकायत

संजय साहू ग्राम सुडगांव ग्राम पंचायत खजरवारा निवासी ने अर्जुन सिंह को सचिव सुनील साहू पर नियम विरूद्ध सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने अदेय प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

जिला पंचायत में अटकी थी फाइल

जानकारी के अनुसार कलेक्टर न्यायालय से 29 सितंबर को 2023 को प्रभारी सचिव और सरपंच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला पंचायत डिंडौरी को भेजा था। वहीं, सीईओ जनपद पंचायत मेहंदवानी ने 1 नवंबर 2023 को गलत अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में तत्कालीन प्रभारी सचिव सुनील साहू की सविंदा समाप्ति और सरपंच अर्जुन सिंह को पद से हटाने की कार्रवाई के लिए जिला पंचायत को प्रेषित किया था।

बगैर सड़क निर्माण कराए सामग्री की निकाली राशि

जनपद पंचायत मेहंदवानी के ग्राम सुडगांव निवासी संजय साहू के द्वारा शिकायत की गई थी कि सीसी रोड निर्माण झिरिया टोला सुडगांव में रोड बनी नहीं है और राशि का आहरण कर लिया गया है।

जांच समिति ने की जांच

इस मामले को लेकर जांच दल का गठन किया गया था। जिसमें जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर तत्कालीन सरपंच अर्जुनसिंह और तत्कालीन सचिव गेंदसिंह मरांवी के द्वारा वर्ष 2013 में सी.सी. रोड निर्माण झिरिया टोला के ठाकुर राम के घर से पुलिया तक पंचपरमेश्वर योजना के तहत 5 लाख रुपए की लागत सेे निर्माण कराया गया है।

उपयंत्री रवींद्र भाजीपाले ने किया था मूल्यांकन

बताया गया कि, उस सीसी सड़क की कुल मानव दिवस 150 का भुगतान राशि 21,900 है। जिसे तत्कालीन उपयंत्री रविन्द्र भाजीपाले के द्वारा मूल्यांकन की गई है। तत्कालीन सरपंच अर्जुन सिंह और सचिव गेंदसिंह मरावी द्वारा सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए जे.पी. ट्रेडर्स उमरिया के बिल फर्मों में 30,000 रुपए, 15-15 रुपए सीमेंट, गिट्टी रेत क्रय किया जाकर कुल राशि 60,000 आहरित किया जाना पाया गया है।

जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

आवेदक संजय साहू के शिकायत पर कलेक्टर न्यायालय से पत्र जारी कर जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया था कि उक्त प्रकरण पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाए। यह प्रकरण काफी समय से जिला पंचायत में लंबित था। मामले को लेकर 29 अप्रैल 2024 को सरपंच अर्जुन सिंह को धारा 40/1 के तहत कार्रवाई करते हुए पद से पृथक कर दिया गया है। वहीं, सचिव सुनील साहू की कार्रवाई के लिये अलग से नस्ती तैयार की जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button