मध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में ठेकेदारी प्रथा हावी: गुणवत्ताविहीन सामग्री से स्टाॅप डेम का करा रहे निर्माण, सचिव बोली- नहीं करेंगे मूल्याकंन

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गाड़ासरई क्षेत्र में ठेकेदारी प्रथा जमकर हावी है। मामला जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंचायत करौंदा का सामने आया है, जहां पर लाखों रुपए की लागत से स्टॉप डेम का निर्माण कराया जा रहा है।

इस स्टाॅप डेम का निर्माण सरपंच गंगाराम मरावी, सचिव देवंती मरावी और उपयंत्री के द्वारा अपने चहेते ठेकेदार के माध्यम से करा रहें है। स्टाॅप डेम का निर्माण ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपयोग कर पूरी तरह से घटिया कराया जा रहा है। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि ठेकेदार के द्वारा स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के चक्कर में स्टाॅपडेम का निर्माण गुणवत्ताहीन सामग्री से करा रहे है।

मिट्टीयुक्त गिट्टी का कर रहे इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत करौंदा टोला के सुवासिन नाला में मनरेगा योजना के तहत लगभग 9 लाख रुपए की लागत से स्टाॅप डेम का निर्माण कराया जा रहा है। इस स्टाॅप डेम में ठेकेदार के द्वारा मनमानी पूर्वक मिट्टीयुक्त गिट्टी और बजरी का मिश्रण कर ढ़लाई कराया जा रहा है। इसके साथ ही मसाला का सही तरीके से मिश्रण भी नहीं किया जा रहा है। स्टाॅपडेम की बाहरी हिस्सों में अलग-अलग गिट्टियां दिखाई दे रही हैं, जो पूरी तरह से मसाला के साथ सेट नहीं है।

जानकारी छिपाने की नियत से नहीं लगाया सूचना पटल

जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य कराने से पहले जानकारी के लिये सूचना पटल लगाना अनिवार्य है। ताकि किसी भी आमनागरिकों को निर्माण से संबंधित जानकारी मिल सके, लेकिन निर्माण ऐजेंसी के द्वारा जानकारी छिपाने की नियत से सूचना पटल नहीं लगाया गया है।

इस मामले में सचिव देवंती मरावी ने कहा कि अभी चुनाव डयूटी में हूं। कुछ दिन से नहीं गई हूं। यदि ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताविहीन सामग्री से निर्माण करा रहे होंगे, तो मूल्यांकन नहीं की जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button