MP के 88 में से 27 कैंडिडेट्स करोड़पति: नकुलनाथ सबसे अमीर प्रत्याशी, जानिए ADR की रिपोर्ट में और क्या-क्या सीक्रेट ?
Nakul Nath Property Details MP Lok Sabha Candidates Affidavit ADR Report: पहले चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे देश के 1618 उम्मीदवारों में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ सबसे अमीर हैं. सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में एमपी से कोई नाम नहीं है. ये आंकड़ा ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपोर्ट में सामने आया है.
Nakul Nath Property Details MP Lok Sabha Candidates Affidavit ADR Report: इस रिपोर्ट में पहले चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के 88 उम्मीदवार शामिल हैं. एडीआर ने देश में पहले चरण के लिए दाखिल 1625 नामांकन में से 1618 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच के बाद सोमवार को रिपोर्ट जारी की है.
Nakul Nath Property Details MP Lok Sabha Candidates Affidavit ADR Report: रिपोर्ट में कहा गया है कि नकुलनाथ देश में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवारों में टॉप पर हैं. उनके पास 716 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनके बाद तमिलनाडु के इरोड से चुनाव लड़ रहे अशोक कुमार 662 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Nakul Nath Property Details MP Lok Sabha Candidates Affidavit ADR Report: अमीर उम्मीदवारों में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु के देवनाथन यादव हैं, जो शिवगंगा से चुनाव लड़ रहे हैं, वह 304 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
सर्वाधिक वार्षिक आय रिपोर्ट करने वालों में दूसरे स्थान पर
Nakul Nath Property Details MP Lok Sabha Candidates Affidavit ADR Report: छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ देश में आयकर विभाग को सबसे ज्यादा सालाना आय बताने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।
Nakul Nath Property Details MP Lok Sabha Candidates Affidavit ADR Report: आयकर विभाग को घोषित आय में अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस उम्मीदवार नबाम तुकी ने 2022-23 में अपनी कुल संपत्ति 62 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 13 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है। वहीं, नकुलनाथ ने इस साल अपनी सालाना आय 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है.
रिपोर्ट में एमपी से जुड़ी ये खास बातें
एमपी में पहले चरण के 88 उम्मीदवारों में से 27 करोड़पति हैं.
12 उम्मीदवारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह कुल उम्मीदवारों का 19 फीसदी है.
9 पर गंभीर अपराध दर्ज हैं. जो कुल अभ्यर्थियों का 10 फीसदी है.
संवेदनशील संसदीय क्षेत्र बालाघाट में 13 में से 4 उम्मीदवारों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं.
बालाघाट में बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
छिंदवाड़ा सीट पर 15 में से 4 उम्मीदवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.
जबलपुर में कुल 19 में से 4 प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज है.
649 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक, लेकिन कोई कार नहीं
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने नामांकन के साथ अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा था. जिसमें उन्होंने कुल 649 करोड़ 52 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है. उनकी पत्नी प्रिया नाथ के नाम पर कुल 19.20 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पति-पत्नी दोनों की संपत्ति 668.72 करोड़ रुपये है.
नकुल नाथ की संपत्ति के ब्यौरे से पता चलता है कि पिछले पांच साल में उन्होंने सबसे ज्यादा आय वित्त वर्ष 2019-20 में घोषित की है, जो 11 करोड़ 60 लाख 27 हजार रुपये थी. इसी साल नकुलनाथ के पिता कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं, नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ की 5 साल में सबसे ज्यादा सालाना आय पिछले वित्त वर्ष में 4.40 करोड़ रुपये थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS