छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

OYO रूम में लड़की की लाश से सनसनी: बेड पर शराब की बोतल और सिगरेट का पैकेट, मुंह से निकला था खून

Girl dead body in Oyo hotel room in Raipur: रायपुर के एक होटल के कमरे में बिस्तर पर एक लड़की की लाश मिली. पास में शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट भी बरामद हुए। बताया जा रहा है कि लड़की अपने एक दोस्त के यहां रुकी थी, लेकिन एक दिन पहले सोमवार को वह होटल छोड़कर चली गई. मामला गंज थाना क्षेत्र का है.

Girl dead body in Oyo hotel room in Raipur: जानकारी के मुताबिक, बिहार के नालंदा की रहने वाली जोया खातून (31) 8 मार्च को अपने एक दोस्त के साथ नहर पाड़ा स्थित होटल रिलैक्स (ओयो होटल) में रुकी थी। सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि लड़की अपने साथ ले गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके मुंह से खून निकल रहा था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Girl dead body in Oyo hotel room in Raipur: सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही देर रात होने के कारण कमरे को सील कर दिया गया. अगले दिन मंगलवार सुबह फॉरेंसिक टीम कमरे की जांच करने होटल पहुंची. पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है। वे भी बिहार से पहुंचे हैं.

कर्मचारी काफी देर तक दरवाजा बजाते रहे

बताया जा रहा है कि जोया की दोस्त कोलकाता की रहने वाली है. उनके जाने के बाद जब सोमवार को पूरे दिन जोया कमरे से बाहर नहीं दिखी तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया तो अंदर जोया का शव पड़ा हुआ था।

दोस्त से कहा- मेरे पेट में दर्द है

Girl dead body in Oyo hotel room in Raipur: पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जोया ने अपनी सहेली से पेट दर्द की शिकायत की थी. उसने सुबह से कुछ नहीं खाया था. आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने से बच्ची की मौत हुई होगी. परिजनों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि युवती रायपुर क्यों आई थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button