Husband and wife beaten to death by elephants in Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार सुबह करीब 4 बजे दो दंतैल हाथियों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को कुचलकर मार डाला. रात में पति-पत्नी जंगल के किनारे स्थित कच्चे मकान में सो रहे थे। तभी हाथी आ गये और घर को भी तोड़ दिया. उनकी कोई संतान नहीं है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
Husband and wife beaten to death by elephants in Surajpur: जानकारी के मुताबिक घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत दरहोरा की है. हरिधन (79) और पत्नी नन्ही (65) जंगल के किनारे घर में रहते थे। रात में जब हाथियों ने घर की सीट को हिलाया तो दोनों डर गये और घर से बाहर निकल आये. जिससे हाथियों ने दोनों को कुचल दिया। उन्होंने घर तोड़ दिया और अंदर रखा अनाज भी खा गये.
हाथी पास के जंगलों में भाग गये
Husband and wife beaten to death by elephants in Surajpur: तोड़फोड़ और चिंघाड़ सुनकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो हाथी पास के जंगल में घुस गए। सुबह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जिसके बाद वन अमले को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हाथियों की मौजूदगी की जानकारी नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। रेंजर और वन अधिकारी भी प्रतापपुर क्षेत्र में नहीं रहते हैं.
हाथी कई दिनों से जंगल में घूम रहे
एसडीओ फॉरेस्ट आशुतोष भगत ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति की जान लेने वाले दो दंतैल हाथियों में से एक हाथी अंबिकापुर होते हुए सीतापुर लुंड्रा से प्रतापपुर तक पहुंच गया था। वाड्रफनगर क्षेत्र में विचरण कर रहे 34 हाथियों के दल से बिछड़कर दूसरा दंतैल प्रतापपुर आ गया है। हाथी करीब 15 दिनों से गणेशपुर, सिंघरा और सरहरी के जंगलों में घूम रहे थे।
लोगों ने नि:संतान दंपत्ति को सहारा दिया
निःसंतान दम्पति का घर उजड़ गया। जिसे प्रतापपुर के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मित्तल, उनके दोस्त जिशान खान और कई अन्य युवाओं ने पंचायत सचिव की मदद से ठीक किया। टूटी दीवारों की मरम्मत कराई गई और ऊपर सीट लगाई गई। जंगल के किनारे बने घर के आसपास 100-100 मीटर की दूरी पर और भी घर बने हुए हैं.
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
Husband and wife beaten to death by elephants in Surajpur: घटना के बाद वन अधिकारियों ने सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है. दोनों हाथी आक्रामक हैं. इनमें से एक हाथी ने 10 दिन पहले लुंड्रा इलाके में एक बुजुर्ग को भी मार डाला था.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS