ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

शहडोल और मंडला लोकसभा सीट से कटेगा टिकट ! 29 सीटों पर नाम तय, 21 सांसदों का पत्ता हो सकता है साफ, जानिए क्या है BJP का टिकट फॉर्मूला ?

BJP will release the list of candidates in MP in the first week of March: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से किस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इस पर राय जुटाने के लिए बीजेपी में मंथन चला। भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधायकों और सांसदों की बैठक हुई। इसके बाद दोपहर में प्रदेश पदाधिकारियों, शाम को बीजेपी कोर कमेटी और फिर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। रायशुमारी के बाद चुनाव समिति की बैठक में 23 लोकसभा सीटों के संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई।

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को को सता रहा पेशाब कांड का डर: आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे विधानसभा, कहा- कहीं बीजेपी नेता सिर पर पेशाब न कर दें

MP 29 Lok Sabha Candidates Can Be Finalized Today: इन नामों की सूची लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता दिल्ली रवाना हो गये। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री हितानंद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इन पर चर्चा होगी।

MP की Loksabha सीटों को 2 हिस्सों में बांटा गया

MP 29 Lok Sabha Candidates Can Be Finalized Today: सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने राज्य की 29 लोकसभा सीटों को दो हिस्सों में बांट दिया है. पहली श्रेणी में वे सीटें शामिल हैं, जिन्हें बीजेपी के सर्वे में सुरक्षित माना गया है. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, दमोह, सतना, सागर, मुरैना, बालाघाट, सीधी, खरगोन, होशंगाबाद, देवास, खजुराहो और बैतूल सीटें शामिल हैं.

बीजेपी के सामने इन सीटों पर संकट !

MP 29 Lok Sabha Candidates Can Be Finalized Today: दूसरी श्रेणी में वे सीटें शामिल हैं जहां चुनाव चिन्ह के साथ-साथ उम्मीदवार का चेहरा भी मायने रखता है। इनमें गुना, मंदसौर, रतलाम, धार, खंडवा, मंडला, उज्जैन, राजगढ़, शहडोल, भिंड, रीवा, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा सीटें शामिल हैं। इनमें से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ऐसी है जहां बीजेपी 2019 में हारी थी.

28 सांसदों में से 21 के कट सकते हैं टिकट !

MP 29 Lok Sabha Candidates Can Be Finalized Today: फिलहाल एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर बीजेपी का कब्जा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट काट सकती है. बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था. इनमें से 5 सांसद जीते, जबकि 2 को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी इन सातों सीटों पर नए उम्मीदवार उतार सकती है. इनके अलावा 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं.

Shahdol Lok Sabha सीट पर संकट !

शहडोल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हिमाद्री सिंह का दावा तो मजबूत है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में उनकी रिपोर्ट अच्छी नहीं है. क्षेत्र में नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अगर इस सीट पर हिमाद्री को बदला जाता है तो केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा जा सकता है.

पैनल: रामलाल रौतेल, हिमाद्री सिंह, एक युवा चेहरे पर भी रायशुमारी

Mandla Lok Sabha सीट पर चुनौती !

मंडला लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से विधानसभा चुनाव हार गए हैं। ऐसे में इस सीट पर नया उम्मीदवार उतारा जा सकता है. फग्गन सिंह की सीट भी बदली जा सकती है.

28 सांसदों में से 21 बदलने की कहानी ?

फिलहाल एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर बीजेपी का कब्जा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट काट सकती है. बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था. इनमें से 5 सांसद जीते जबकि 2 को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी इन सातों सीटों पर नए उम्मीदवार उतार सकती है. इनके अलावा 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं.

KKR vs RCB IPL 2023 : KKR ने RCB के धुरंधरों को चटाई धूल, शर्मा का डेब्यू मैच में जलवा, कोलकाता ने 81 रनों से मारी पहली बाजी

MP 29 Lok Sabha Candidates Can Be Finalized Today: माना जा रहा है कि 29 फरवरी को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद किसी भी वक्त बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की इस बैठक में जिन नामों पर सहमति बनी है, केंद्रीय चुनाव समिति से हरी झंडी मिलने के बाद टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी।

KKR vs RCB IPL 2023 : KKR ने RCB के धुरंधरों को चटाई धूल, शर्मा का डेब्यू मैच में जलवा, कोलकाता ने 81 रनों से मारी पहली बाजी

यह पहली बार है कि 29 सीटों पर रायशुमारी हुई

MP 29 Lok Sabha Candidates Can Be Finalized Today: पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए जमीनी स्तर पर रायशुमारी की गई है। इसमें कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर अपनी राय रखी. चर्चा है कि इस बार बीजेपी कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मौका दे सकती है।

प्रत्येक अधिकारी से तीन दावेदारों के नाम लिखित में पूछे गए

लोकसभा क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानने निकले प्रदेश स्तरीय नेताओं ने रायशुमारी के दौरान स्थानीय पदाधिकारियों, विधायकों और मंडल अध्यक्ष जैसे कार्यकर्ताओं को एक फॉर्मेट दिया था, जिसमें लोकसभा के तीन संभावित दावेदारों के नाम थे। सीट मांगी गई थी. इसमें अपना नाम छोड़कर दूसरे दावेदार का नाम लिखना होता था।

नेताओं की बल्ले-बल्ले: चुनावी साल में महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों की बढ़ी सैलरी, जानिए अब कितनी मिलेगी

मौजूदा 28 सांसदों में से 21 बदले जा सकते हैं

फिलहाल एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर बीजेपी के सांसद हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट काट सकती है। बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से 5 सांसद जीते जबकि 2 को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी इन सातों सीटों पर नए उम्मीदवार उतार सकती है. इनके अलावा 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं।

महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ेगी

MP 29 Lok Sabha Candidates Can Be Finalized Today: लोकसभा में मध्य प्रदेश की महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी यानी उनकी सीटों की संख्या बढ़ेगी. वर्तमान में 4 महिला लोकसभा सांसद हैं. वहीं, 3 महिला राज्यसभा सांसद भी हैं। इस लोकसभा चुनाव में अधिक महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा सकता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button