Police killed 4 Naxalites in an encounter in Bijapur.: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मंगलवार को हुई इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जवान सर्चिंग पर निकले थे। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, बस्तर में 4 दिन के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले रविवार को कांकेर जिले के हुरातराई जंगल में 3 नक्सली मारे गए थे। शनिवार (24 फरवरी) को सुकमा जिले के बुरकलंका में भी मुठभेड़ हुई थी।
कमांडर समेत 40-50 नक्सली मौजूद थे
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि जिले के बड़े तुंगाली-छोटे तुंगाली के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया। आज (27 फरवरी) सुबह जब जवान मौके पर पहुंचे तो उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
यहां नक्सलियों की कंपनी नंबर 2 के प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार के अध्यक्ष और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 40 से 50 नक्सली मौजूद थे। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार नक्सली मारे गये हैं। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए हैं।बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं, जिन्हें उनके साथी मौके से ले गए।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS