छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आसमान से तड़की मौत की बिजली: स्कूल में गाज गिरने से एक की मौत और 5 घायल, 50 बच्चे थे मौजूद

One dead due to lightning in Surajpur school: सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के रेडियापारा प्राइमरी स्कूल में मंगलवार दोपहर पत्थर गिरने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए। इस घटना में स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने गई एक नर्स भी झुलस गई.

One dead due to lightning in Surajpur school: झुलसे बच्चों को चांदनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

One dead due to lightning in Surajpur school: जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर अचानक मौसम बिगड़ने के साथ सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय रेडियापारा में कंक्रीट ढह गई।

One dead due to lightning in Surajpur school: बिजली की चपेट में आने से पांच बच्चे और झुलस गए। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। विद्यालय में लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित थे।

स्कूल पहुंची नर्स ज्योति सिंह भी झुलस गयीं. सभी का इलाज चांदनी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एक की मौत, अन्य बच्चों का इलाज जारी

गैस से गंभीर रूप से झुलसने से लक्ष्मण सिंह (10) की मौत हो गई। वह कक्षा चार का छात्र था. चांदनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। कक्षा 2 के छात्र अमरजीत सिंह (8), सहदेव सिंह (8), भुवन सिंह (8) और कक्षा 4 के छात्र शिवराम सिंह (10) झुलस गए।

जहां जांच चल रही थी वहां बच्चे प्रभावित हुए

स्कूल के प्रधानाध्यापक ईश्वर दयाल वैश्य ने बताया कि बच्चों की जांच के लिए चांदनी स्वास्थ्य केंद्र से दो नर्सें आयी थीं. गिरने से नर्स के साथ मौजूद बच्चे भी झुलस गये. इधर, चांदनी रात में बिजली गुल होने से इलाज में दिक्कत हुई। प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना से गांव में मातम छा गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button