जुर्मछत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडर

CG IT RAID BREAKING: इनकम टैक्स का कई कारोबारियों के घर छापा, कारोबारियों में मचा हड़कंप, दस्तावेज खंगाल रही टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (Income tax department) ने एक साथ कई जगहों पर दबिश दी है. कल देर रात से रायपुर, कोरबा, बिलासपुर के उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है. कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कड़ाके की सर्दी में कारोबारियों के माथे से पसीना टपक रहा है.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है ! अनूपपुर के पंचायत सचिवों का काला कारनामा, डकार गए 42 लाख रुपये, नोटिस-नोटिस खेल रहा प्रशासन

जानकारी के मुताबिक, रायपुर की चौबे कॉलोनी स्थित कारोबारी रवि सिंघल के घर पर इनकम टैक्स की टीम (income tax team) ने छापेमारी की है. रायगढ़ में रवि सिंघल (Ravi Singhal) का बड़ा कारोबार है. इसके अलावा शंकर नगर स्थित ओम श्री अपार्टमेंट, तेलीबांधा स्थित अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल, वॉलफोर्ट सिटी स्थित प्रदीप अग्रवाल के घर पर भी छापेमारी चल रही है.

अनूपपुर में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार: चेक डैम का 14 लाख पानी में बह गया, कमिश्नर, CEO के निर्देश को ठेंगा, घटिया निर्माण करा सचिव-ठेकेदार ने लूटा सरकारी खजाना

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने कोरबा के भगवान दास अग्रवाल (Bhagwan Das Agarwal) के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. बिलासपुर से पहुंची इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश पर 2.53 लाख करोड़ का कर्ज: शिवराज सरकार ने 5 महीने में लिया 14 हजार करोड़ रुपए का कर्ज, जानिए कब कितना लिया उधार

जानकारी के मुताबिक भगवान दास अग्रवाल, अनूप चंद, त्रिलोक चंद ज्वैलर्स के संचालक हैं. छत्तीसगढ़ सेल्स के नाम पर कई व्यापारिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है! आचार संहिता लगने के पहले जनता के पैसे डकार गए अनूपपुर जनपद पंचायत सचिव, शासकीय राशि से 42 लाख रुपये किए अंदर

अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button