33 thousand teachers will be recruited in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू होगी। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक अध्यापन अंग्रेजी में होगा। इसके लिए 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मंत्री ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों की भर्ती कर ली जाएगी। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आएगा।
योग एवं अध्यात्म की प्रथम श्रेणी
बृजमोहन अग्रवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी सरकारी स्कूलों की छात्राओं को साइकिलें दी जाएंगी। स्कूलों में पहली क्लास योग और अध्यात्म की होगी। प्रत्येक शनिवार को सभी स्कूलों में एक घंटे का खेल सत्र होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण खेल सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।
चुनाव से पहले भर्ती संबंधी विज्ञापन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आत्मानंद विद्यालय योजना के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने 251 पुरानी इमारतों पर 800 करोड़ रुपये खर्च कर ज्ञान को बाजार बनाने की कोशिश की। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चुनाव से पहले भर्ती को लेकर विज्ञापन आएगा।
इस दिन से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाएगी
इसके अलावा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी। कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ता मिलेगा. आपको बता दें कि कॉलेज के छात्रों को सालाना 6000 रुपये का यात्रा भत्ता मिलेगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS