स्लाइडर

सरकार का 2 करोड़ नए घर बनाने का ऐलान से तुफान बना ये शेयर, 111% तेजी से भाग रहा भाव, जानें

[ad_1]

नई दिल्ली:NBCC (India) Share. केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा अंतरिम बजट 2024 को पेश कर दिया गया है,अंतरिम बजट इसलिए कि इसी साल देश में लोकसभा चुनाव लगे हुए हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने लोक लुभावन बजट पेश किया है। तो वहीं बजट पेश करते हुए मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर सेक्टर के लिए कुछ ना कुछ बड़े ऐलान किए हैं।



मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने का बड़ा ऐलान किया गया है।  यही वजह है कंस्ट्रक्शन सेक्टर की शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक तेजी से भागते नजर आ रहे हैं। जिससे सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया ने के शेयरों में लगातार आठवें दिन भी तेजी देखी गई है। जानकारी बताते की आने वाले समय में इस सेक्टर की कंपनियों में दांव लगातार अच्छा कमाई का मौका है।

सिर्फ इतने दिन में एनबीसीसी इंडिया ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

Panchayat 3: पंचायत 3 कब होगा रिलीज, कहां चले सचिव जी कंधे पर बैग टांगे? जानिए रिलीज डेट

Hero Splendor Plus सिर्फ 30 हजार में भरोसेमंद साथी, किफायती कीमत, शानदार माइलेज!



तो वही सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया ने के स्टॉक्स में लगातार आठवें करोबारी दिन भी तेजी देखी गई है। निवशकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये हैं, कि एनबीसीसी के शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में एनबीसीसी इंडिया का शेयर 155 रुपए चल रहा है,जिससे एनबीसीसी इंडिया का ये शेयर 52-हफ़्तों में176.85 रुपए का हाई और 52-हफ़्तों में 30.95 रुपए सबसे कम पर है।

जिससे 1 महीने में निवेशकों को 111.23% के दर से कमाई का मौका दिया, तो वही पिछले छह महीनों में 284% की उछाल और पिछले 1 साल लगभग 400% की वृद्धि हुई है। जानकारी के लिए आप को बता दें कि बीते 28 मार्च 2023 को यह शेयर 30.96 रुपये के स्तर तक आ गया।



देश में बनेगें 2 करोड़ घर

एनबीसीसी कंपनी के शेयर में यह उछाल केंद्रीय बजट में हुआ इस बड़े ऐलान के वजह से हुआ है, मोदी सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ नए घर बनाने के लिए एक स्कीम का ऐलान किया है। सरकार किराए के मकानों अथवा झुग्गी-झोपड़ी या चाल और अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लिए एक योजना को ला रही है।



[ad_2]

Show More
Back to top button