छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

गरियाबंद एंकाउटर में जख्मी महिला नक्सली की मौत: मुठभेड़ में सिर में लगी थी गोली, परिजन पहुंचे अस्पताल

Woman injured in Gariaband police Naxalite encounter dies: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बीते दिनों पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला नक्सली को सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद घायल महिला को पुलिस जवान ने खून दिया था, ताकि महिला की जान बच सके। इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Woman injured in Gariaband police Naxalite encounter dies: मृत महिला नक्सली का नाम पार्वती बताया जा रहा है, जो सुकमा जिले के सिलगेर की रहने वाली थी। 25 जनवरी को शिकासार के इलाके में मुठभेड़ के दौरान सिर पर गोली लगी थी। मृतिका नक्सली के परिजन भी रायपुर पहुंचे हैं। शव को गृहग्राम भेजने की तैयारी हो रही है।

‘मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा’: गरियाबंद में अनाथ लड़की से बस कंडक्टर ने किया रेप, पीड़िता 4 माह की गर्भवती, पेट में दर्द से पहुंची अस्पताल

सिपाही ने रक्तदान कर महिला नक्सली की जान बचाई

गरियाबंद में नक्सली घटना के बीच जिला पुलिस ने ऐसी मिसाल कायम की है कि लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सलियों के जुटने की सूचना मिलने पर पुलिस के जवान ऑपरेशन के लिए निकले. इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक महिला नक्सली की गर्दन में गोली लग गई.

Woman injured in Gariaband police Naxalite encounter dies: जब घायल नक्सली को पुलिस ने पकड़ा तो पूरी टीम उसकी जान बचाने में जुट गई. घायल महिला नक्सली के इलाज की तैयारी के लिए एसपी खुद जिला अस्पताल पहुंचे. गोली लगने से जब महिला नक्सली का काफी खून बह गया तो पुलिसकर्मी ने उसे बचाने के लिए तुरंत रक्तदान किया.

Woman injured in Gariaband police Naxalite encounter dies: महिला नक्सली को गर्दन में गोली लगी है. पुलिसकर्मी ने खून की जरूरत वाले एक व्यक्ति को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। महिला नक्सली को रायपुर रेफर किया गया है

हवस पर ‘लाल आतंक’ का कहर: महिला नक्सलियों से अश्लील बातें, हरकतें हरकतें, नक्सलियों ने नक्सली साथी को मार डाला

मुठभेड़ में महिला घायल हो गई

पार्वती नाम की यह महिला नक्सली बीजापुर जिले के एक गांव की रहने वाली है. जो लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है. गुरुवार को पुलिस की ई30 टीम और डीआरजी टीम नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर छिंदौला और सिकाशेर की पहाड़ियों के बीच निकली थी.

इसी दौरान मौके पर मौजूद 20 से 30 नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों के बीच जवाबी फायरिंग में एक महिला नक्सली के गर्दन में गोली लग गई. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी. तभी सिपाही प्रदीप सिन्हा आगे आये और महिला नक्सली की जान बचाने के लिए रक्तदान किया. इसके बाद महिला नक्सली को कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर रेफर किया गया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button