छत्तीसगढ़स्लाइडर

नगरीय निकाय चुनाव 2021: थम गया चुनावी शोर, अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार, जानिए क्यों बंद रहेंगी शराब की दुकानें…

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंक दी हैं. नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार किए. लिहाजा सभी पार्टियों ने दमखम दिखाया. आखिरी मौका तक एड़ी चोटी लगा दी, लेकिन अब अब प्रत्याशी डोर-डू-डोर ही प्रचार कर सकेंगे. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधे चक्कर है, जबकि कई वार्डों में निर्दलीय भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

MP पंचायत चुनाव बड़ी खबर: पंचायत चुनाव 2021 नहीं होंगे निरस्त, चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला

कल नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर रोड शो, रैली और चुनावी सभाओं का आख़िरी दिन रहा. कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी प्रत्याशी आज आखिरी जोर लगाए, क्योंकि कल आज शाम चुनावी प्रचार थम गया. प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दस जिलों के 15 नगरीय निकायों (15 Urban Bodies) में चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान है. साथ ही 23 दिसम्बर को मतगणना होगी.

MP Panchayat Elelction: जानिए क्यों OBC आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया हुई स्थगित, पंच, सरपंच, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पूरी अपडेट पढ़िए

जानिए कहां-कहां हो रहे चुनाव

10 जिलों के 15 शहरी निकायों में आम चुनाव हैं. इसमें से चार नगर निगम- बिरगांव, भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली शामिल हैं। पांच नगर परिषदों में सारनगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जमुल, खैरागढ़, 6 नगर पंचायतों- प्रेम नगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में चुनाव हैं.

राजधानी में उठाईगिरी, ऑटो चालक ने यात्री के जेब से पार कर दिए 53 हजार रुपए, थानों में चक्कर काटता रहा पीड़ित

आम चुनाव एवं उप चुनाव के तहत नगरीय निकायों के 385 वार्डाें में 1,035 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जायेंगे. नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 3 लाख 87 हजार 530 पुरूष मतदाता, 3 लाख 90 हजार 843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

MP पंचायत चुनाव ब्रेकिंग: OBC के लिए आरक्षित सीटों पर नहीं होंगे चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक

उप निर्वाचन में 12 हजार 689 पुरूष मतदाता, 13 हजार 75 महिला मतदाता, 3 अन्य मतदाता, कुल 25 हजार 767 मतदाता निर्वाचन में हिस्सा लेंगे. आयोग की ओर से मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है. मतदान के लिए आम निर्वाचन के लिए कुल मतदान केन्द्र 1,000 तथा उप निर्वाचन के लिए कुल 35 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

 

Show More
Back to top button