शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होते ही छलका मिलिंद देवड़ा का दर्द, बताया क्यों देना पड़ा कांग्रेस से इस्तीफा?
[ad_1]
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से त्यागपत्र देकर शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थामने वाले मलिंद देवड़ा ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। देवड़ा ने कहा कि देश की सर्वाधिक पुरानी पार्टी कांग्रेस अब अपने नेताओं को सुझाव को ज्यादा अहमियत नहीं देती है। जो पार्टी कभी अपनी रचनात्मकता के लिए जानी जाती थी। अब वही पार्टी अपने नेताओं के हितों पर कुठाराघात करते हुए निरकुंश व्यवस्था को अपना चुकी है। इन्हीं सब वजहों से मैंने कांग्रेस से त्यागपत्र देने का फैसला किया।
#WATCH | After joining Shiv Sena, Milind Deora says, “The same party that used to offer constructive suggestions to this country, on how to take the country forward, has now just one goal – speak against whatever PM Modi says and does. Tomorrow, if he says that Congress is a very… pic.twitter.com/HQBvV73ZXm
— ANI (@ANI) January 14, 2024
देवड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस अब अपने मूल कर्तव्य से विमुख हो चुकी है। कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य अब सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलना है। उन पर निशाना साधना है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पर जितना ज्यादा आक्रमक हो रही है, प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी सियासी मोर्चे पर उतने ही ज्यादा फलीभूत होते जा रहे हैं। मिलिंद ने कहा कि मैं PAIN- (पर्सनल अटैक, इनजस्टिस,नेगेटिविटी की राजनीति में विश्वास नहीं करता। मैं नकारात्मक राजनीति पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखता और ना ही कभी आगे रखूंगा। मैं लोगों के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं। जिनके पास कोई एजेंडा नहीं है, वो लोग अब राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। लिहाजा मैंने ऐसे लोगों से दूरी बनाते हुए शिवसेना का दामन थामने का फैसला किया।
Milind Deora quits Congress, joins Shinde Sena. pic.twitter.com/LORFfr3qbY
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 14, 2024
देवड़ा ने आगे कहा कि मुझे सुबह से ही फोन आ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आपने कांग्रेस से 55 साल पुराना रिश्ता तोड़कर शिवसेना का दामन थाम लिया। आखिर इसके पीछे की वजह क्या रही, तो मैं उन सभी लोगों को जवाब देना चाहता हूं कि कांग्रेस आज की तारीख में अपने नेताओं द्वारा दिए जा रहे सियासी सुझाव को बड़े पैमाने पर दरकिनार कर रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया। अगर कांग्रेस ने रचनात्मक सुझावों को तवज्जो दी होती, तो मैं और शिंदे आज यहां नहीं होते।
Milind Deora : “Suppose if PM Modi says tomorrow that Congress is a good party, then Congress will oppose that too because Congress opposes everything of PM Modi”pic.twitter.com/XY4AossyiG
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 14, 2024
बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने ऐसे वक्त में कांग्रेस से त्यागपत्र दिया है, जब राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं और कुछ माह बाद लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में मिलिंद देवड़ा के कदम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
#WATCH | After joining Shiv Sena, Milind Deora says, “A strong government is needed at the Centre and States in India. It is a matter of pride for all of us that under the leadership of PM Modi, India is stronger today…I would like to add that in the last 10 years not one… pic.twitter.com/I6BOAmaUn5
— ANI (@ANI) January 14, 2024
बहरहाल, अब इस पूरी सियासी स्थिति में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जिन राजनीतिक आकांक्षाओं के साथ राहुल ने शिवसेना का दामन थामा है, क्या उनकी वे आकांक्षाएं पूरी हो पाती हैं।
#WATCH | Former Congress leader Milind Deora joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde, in Mumbai.
Deora quit the Congress party today. pic.twitter.com/0Q0NCuV5yh
— ANI (@ANI) January 14, 2024
[ad_2]