कल होगी इंडिया गठबंधन की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुख्तलिफ सियासी दलों के बीच कुलबुलाहट तेज हो चुकी है। किसी दल का नेता बयान देने में मशगूल हो चुका है, तो कोई बैठकों में व्यस्त है, लेकिन अभी तक किसी भी निर्णायक नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। उधर, बात अगर इंडिया गठबंधन की करें, तो सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक पेंच फंसा हुआ है। कई दफा बैठक किए जाने के बावजूद भी यह तय नहीं पाया है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन टीएमसी ने कहा कि हम कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही चुनाव लड़ने की मंजूरी देंगे, क्योंकि गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए दोनों दलों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में दोनों दलों की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले हम आपको इंडिया गठबंधन से जुड़ी एक बड़ी खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, खबर है कि कल यानी की शनिवार को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव में अब कुछ माह ही शेष रह गए हैं , जिसे ध्यान में रखते हुए बहुत मुमकिन है कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला किया जा सकता है कि किसे कहां से चुनावी मैदान में उतारा जाए। उधर, अगर मौजूदा माहौल की बात करें, तो कई ऐसी सीटें हैं , जहां से चुनाव लड़ने को लेकर मुख्तलिफ दलों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा गठबंधन में किसे कौन-सा पद दिया जाए। इसे लेकर भी संशय बना हुआ है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस बैठक में कौन-कौन नेता शामिल होंगे ?
कौन -कौन होगा शामिल ?
आपको बता दें कि इस बैठक में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी के साथ ही कई दलों के नेता शामिल हो सकते हैं, जिनके बीच सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो सकता है।
नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है संयोजक
इसके अलावा नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संजोयक बनाया जा सकता है। बता दें कि बीते दिनों हुई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया गया था। हालांकि, इसके बारे में जब प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने किसी भी प्रकार का सार्थक जवाब देने से गुरेज किया था।
अब तक कितनी बैठकें हो चुकी हैं ?
ध्यान दें, अब तक इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें से सबसे पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में गत 23 जून को हुई थी, जिसमें इंडिया गठबंधन के मौजूदा स्वरूप को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई थी। तीसरी बैठक मुंबई में 31 और 1 सितंबर को हुई थी। इसके बाद चौथी बैठक दिल्ली में हुई थी। जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई थी, मगर कोई फैसला नहीं हो सका।