लाड़ली बहनों के खाते में 10 जनवरी को आएंगे पैसे: मोहन सरकार में पहली बार जारी होगी राशि, जानिए इस बार कितने रुपए मिलेंगे ?
Dear sisters will get Rs 1250 in MP on January 10: मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के बाद पहली बार लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। 10 जनवरी को लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनवरी माह के किश्त भुगतान की मंजूरी दे दी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को अपने जिले के पात्र एवं पंजीकृत लाभुकों की सूची अपलोड कर 8 जनवरी तक विभाग को सूचित करने को कहा गया है।
विभाग के निदेशक डॉ. आरआर भोसले ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों और कलेक्टरों को पत्र लिखा है, ताकि ई-पेमेंट के लिए इलेक्ट्रॉनिक अनुमोदन आदेश जारी किए जा सकें।
शिवराज सरकार ने योजना लागू की थी
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को अपने जन्मदिन के अवसर पर लाडली बहना योजना लागू की थी। इसके तहत लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये जमा किये गये। शिवराज सिंह ने कहा था कि इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा।
मोहन सरकार के बाद सवाल उठने लगे थे
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया. इसके बाद योजना पर सवाल उठने लगे थे। कहा गया कि लाडली बहना योजना बंद हो जायेगी। हालांकि, डॉ. यादव ने 21 दिसंबर 2023 को विधानसभा सत्र में साफ कर दिया था कि कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी।
सरकार के पास पर्याप्त फंड है।इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने टोकते हुए कहा- लाडली ब्राह्मण योजना पर कानून बनाओ. जिस पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके साथ ही सीएम डॉ. यादव सार्वजनिक मंचों से साफ कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना जारी रहेगी।
मप्र में 1 करोड़ 30 लाख हितग्राही
राज्य में लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख है। पहले यह संख्या एक करोड़ 31 लाख थी। शिकायत के बाद जांच के आधार पर कुछ अपात्र पाए गए। कई जिलों में तो महिलाओं ने खुद ही राशि लेने से इनकार कर दिया। उनके खातों में 1600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS