छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

भाजयुमो नेता की बीच सड़क पर पिटाई: गाली देने से मना करने पर हुआ था विवाद, युवा कांग्रेस नेता समेत 4 गिरफ्तार

BJYM leader beaten with belt in middle of road रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें यूथ कांग्रेस का एक नेता भी शामिल है. आरोपियों ने भाजयुमो नेता को सड़क पर घसीटकर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा था. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक डुंडा निवासी सौरभ यादव भाजयुमो के सिविल लाइन मंडल में मंत्री हैं. एक जनवरी की रात वह अपने दोस्त से मिलने धर्मनगर गया था. रात करीब एक बजे जब वह वहां से लौट रहा था तो रास्ते में दो युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. जब सौरभ ने मना किया तो विवाद हो गया. इसके बाद सौरभ वहां से चला गया.

जैसे ही वह गली में गया तो उसे घेरकर पीटा

सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ धर्मनगर की गली में पहुंचा था, इसी दौरान 4-5 युवक आ गये. उन्होंने पीछे से उसके सिर पर बांस से वार किया. इससे वह जमीन पर गिर गये. फिर लड़कों ने उसे लात, घूसे और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. वह गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई.

सड़क पर घसीटकर बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक आरोपी सौरभ को खींचकर बेल्ट से पीट रहा है. वह समय-समय पर उसे लात भी मारता था. इस दौरान युवक और उसका दोस्त उन्हें न मारने की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी लड़के नहीं रुके.

युवक बोला- युवा कांग्रेस नेता शामिल

इस मामले में बुधवार को सौरभ यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि पिटाई करने वालों में गुढ़ियारी निवासी युवा कांग्रेस नेता विक्की साहू भी शामिल थे. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बांस के बल्ले और बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी.

युवा कांग्रेस नेता ने कहा, मैं वहां था ही नहीं

उधर, आरोपी युवा कांग्रेस नेता विक्की साहू ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं. घटना के वक्त वह वहां मौजूद नहीं थे. उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ है. विक्की का आरोप है कि सौरभ बीजेपी से जुड़ा है, जिसके चलते उसे फंसाया जा रहा है.

4 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि सौरभ की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान कर गुढ़ियारी निवासी विक्की साहू के अलावा लोकेश साहू, ईशु साहू, ओंकार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button