छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

Mahadev Satta App Case: एक्शन मोड में ED, आरक्षक भीम की पत्नी पर शिकंजा, दफ्तर में पेश होने के निर्देश

 

ED sent notice to constable Bhim wife in Mahadev Satta App case: महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह यादव की पत्नी को ईडी ने नोटिस जारी किया है. सीमा यादव के घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. अफसरों के मुताबिक सीमा यादव के खाते से कई बड़े लेनदेन हुए हैं।

दो दिन पहले अधिकारी भीम सिंह के घर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा होने के कारण बाहर चहारदीवारी पर नोटिस चिपका दिया गया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी के अधिकारियों ने असीम दास उर्फ बप्पा और सिपाही भीम सिंह यादव को रायपुर और भिलाई से करीब 7 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.

घर और होटल से 7 करोड़ रुपये जब्त किये गये

3 नवंबर को ईडी ने भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के घर और रायपुर के एक होटल से करीब 7 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे। इस दौरान 15 करोड़ रुपये से अधिक के ऑनलाइन खाते जब्त किये गये. ईडी ने कांस्टेबल भीम यादव और असीम बप्पा को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया. सिपाही और असीम दास अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं.

भीम के दो भाई सिपाही नकुल और सहदेव फरार हैं।

कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव और उनके दो भाई कॉन्स्टेबल नकुल यादव और सहदेव यादव शुरू से ही महादेव सत्ता ऐप से जुड़े हुए हैं। इसके चलते तीनों ने बड़े पैमाने पर काली कमाई की है. जब ईडी ने भीम सिंह का अकाउंट खंगाला. तो पत्नी के खाते में भी बड़ी रकम का लेनदेन पाया गया. इसी वजह से ईडी ने भीम की पत्नी सीमा यादव को समन भेजकर दफ्तर में पेश होने को कहा है.

28 दिसंबर को ही ईडी दफ्तर में पेश होना था

पुलिस लाइन में नोटिस के बारे में पता किया तो पता चला कि गुरुवार 28 दिसंबर को ईडी सिपाही भीम यादव के घर पूछताछ करने पहुंची थी. लोगों ने घर के बारे में जानकारी की तो पता चला कि घर में कोई नहीं है. सभी लोग अपने आप को बंद करके कहीं चले गए हैं. इस पर ईडी के अधिकारियों ने कांस्टेबल की पत्नी सीमा यादव के नाम का समन घर के बाहर चस्पा कर दिया और वहां से चले गये.

नोटिस ईडी अधिकारी मुकेश कुमार के नाम पर जारी किया गया था. इसमें सीमा यादव को 28 दिसंबर 2023 को दोपहर 12.30 बजे रायपुर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए लिखा गया था। जबकि नोटिस चिपकाने का दिन भी 28 दिसंबर था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button