छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

झारखंड का युवक छत्तीसगढ़ की नदी में डूबा: गढ़वा से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था, नहीं मिली बॉ़डी

Jharkhand youth dies due to drowning in river in Balrampur: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से लगे पिकनिक स्पॉट पलटन घाट पर पिकनिक मनाने आए एक युवक की कनहर नदी में डूबने से मौत हो गई। वह फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गढ़वा से झारखंड आया था. एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी. टीम को युवक नहीं मिला।

मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा के मेडिकल स्टोर गांधी इंटरप्राइजेज के संचालक अमित केसरी रविवार को अपने दुकान के 7 स्टाफ के साथ पिकनिक मनाने रामानुजगंज के पिकनिक स्पॉट पलटन घाट आये थे.

दोपहर करीब दो बजे सभी लोग नहाने के लिए कनहर नदी में उतरे. इसी दौरान दुकान में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाला युवक उज्जवल प्रसाद यादव (20) का पैर फिसल गया और वह करीब 10 फीट गहरे पानी में चला गया. शाम होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया।

युवक को बचाने के लिए कूदा दोस्त भी डूबने लगा 

उज्जवल प्रसाद यादव को पानी में डूबता देख उसका दोस्त राज सिंह भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वह भी डूबने लगा. उसे डूबता देख मौके पर पिकनिक मनाने गये स्थानीय लोग नदी में उतर गये. लोगों ने राज सिंह की जान तो बचा ली, लेकिन उज्जवल नदी में डूब गया।

गोताखोर भी उसे नहीं ढूंढ सके

घटना की सूचना मिलने पर रामानुजगंज टीआई संतलाल अयाम ने नगर सेना टीम को घटना की जानकारी दी. साढ़े चार बजे नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक तलाश की गई, लेकिन डूबे युवक का पता नहीं चल सका। शाम होने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button