Passport Seva Kendra in Jagdalpur: अब पासपोर्ट बनवाने रायपुर आने की जरुरत खत्म, नए साल से बस्तर में ही मिलेगी सुविधा
Passport Seva Kendra in Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के बस्तरवासियों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी रायपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में जनवरी 2024 से पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारंभ किया जाएगा। यहां कलेक्टोरेट कार्यालय में कचहरी उप डाकघर को पासपोर्ट सेवा केंद्र में परिवर्तित किया जा रहा है। इमारत का पूरी तरह से नवीनीकरण किया जा रहा है।
दरअसल, पिछले कई सालों से बस्तर के लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे. वर्ष 2019 में इसकी मंजूरी भी मिल गयी थी. लेकिन, कचहरी डाकघर के लिए कोई अन्य भवन नहीं दिया गया.
साथ ही तकनीकी कारणों से पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने में करीब 4-5 साल लग गए. कलेक्टर विजय दयाराम के. की मानें तो यह सेवा जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएगी.
नेटवर्किंग में अधिक समय लगा
इस सेवा केंद्र में पासपोर्ट कार्यालय के लिए उपयोग होने वाले नेटवर्क के लिए कंपनी से कोई मंजूरी नहीं मिल रही थी। लेकिन, बाद में एयरटेल की तकनीकी टीम ने आकर यहां सर्वे का काम पूरा किया। अब नेटवर्क के लिए टावर कहां लगाया जाएगा यह भी तय कर लिया गया है। टीम ने इसके लिए 2 हफ्ते का वक्त मांगा है.
लोग रायपुर जाते हैं
वर्तमान में बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी रायपुर जाते हैं। जिन्हें लंबी यात्रा के साथ अधिक खर्च वहन करना पड़ता है। पासपोर्ट के लिए जिस दिन तारीख दी जाती है।
उस दिन काम पूरा नहीं होता तो नई तारीख का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में यात्रा की लागत तो बार-बार बढ़ती ही है, समय भी लगता है. अब जगदलपुर में पासपोर्ट केंद्र खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS