सीडीएस बिपिन रावत को भारत रत्न देने की मांग: हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को बाबा रामदेव ने बताया साजिश
नई दिल्ली। कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावतउनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं. बाबा रामदेव ने किसी साजिश की आशंका भी जताई है. बाबा रामदेव ने कहा कि कोई भी देशवासी इस घटना पर विश्वास नहीं कर रहा है. बाबा ने यह बयान हरिद्वार में दिया है.
बाबा रामदेव ने कहा कि जिस हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इस तरह से यात्रा करते हैं उसका दुर्घटनाग्रस्त होना कई सवाल, कई आशंकाएं और साजिश हो सकता है. जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की है.
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक जवान घायल है. इस घटना के बाद से देश भर में गम का माहौल है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001