CG BREAKING: बाल सुधार गृह से भागे 3 नाबालिग, चौकीदार और चपरासी को बाथरूम में किया बंद
Three minors escaped from juvenile home in Dantewada: दंतेवाड़ा जिले के बाल सुधार गृह से तीन नाबालिग भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने चौकीदार और चपरासी को बाथरूम में बंद कर दिया था. जिसके बाद तीनों फरार हो गये. हालांकि इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है. अन्य 2 की तलाश जारी है. ये तीनों चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह में थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
Three minors escaped from juvenile home in Dantewada: जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में बाल सुधार गृह है. सुबह करीब 6 बजे चौकीदार बाथरूम गया था. कुछ देर बाद चपरासी भी दूसरे बाथरूम में चला गया. इसका फायदा उठाकर तीनों लड़कों ने बाथरूम में जहां चौकीदार और चपरासी थे, बाहर से ताला लगा दिया. तभी तीनों नाबालिग बाल सुधार गृह का मुख्य गेट खोलकर भाग गये.
Three minors escaped from juvenile home in Dantewada: कुछ देर बाद चौकीदार और चपरासी जोर से चिल्लाये. बाल सुधार गृह में मौजूद अन्य बच्चों ने दरवाजा खोला. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. साथ ही बाल सुधार गृह में मौजूद अन्य बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है.
एक पकड़ा गया, 2 अभी भी फरार
Three minors escaped from juvenile home in Dantewada: एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि इनमें से एक को टेकनार गांव के पास से पकड़ लिया गया है. बाकी दो फरार हैं. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। इन तीनों को चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह में डाल दिया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS