श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पंचायत चुनाव से पहले शराब खपाने की सिलसिला शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव में जा रही अंग्रेजी शराब की जखीरे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए आंकी गई है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र का है.
वीरपुर थाना प्रभारी श्यामवीरसिंह तोमर के मुताबिक मुरैना जिले के जौरा थाना निवासी आरोपी कल्याण उर्फ कल्लू रावत कार में 15 पेटी अवैध शराब भरकर वीरपुर होते हुए कराहल की ओर जा रहा था. एसपी अनुराग सुजानियां को मुखबिर से सूचना मिली थी.
चोरों की हिम्मत तो देखिए: इधर IPS की हो रही थी शादी, उधर चोरों ने नगदी और जेवर कर दिया पार
जिसके बाद एसपी ने वीरपुर थाना प्रभारी को निर्देशित करके उक्त कार पर कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने अपने थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दी. जैसे ही कार वहां पहुंची तो उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है.
वीरपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर का कहना है कि आरोपी पंचायत चुनावों में शराब का उपयोग करने के लिए लेकर जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके पास से 15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपए आंकी गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001