छत्तीसगढ़स्लाइडर

गरियाबंद कांग्रेस में पड़ी गहरी फूट: ललिता के खिलाफ 200 कार्यकर्ताओं का ने खोला मोर्चा, गुटबाजी से कहीं डूब न जाए जनक

गिरीश जगत, गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ अमलीपदर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव पर गुटबाजी का आरोप लगा है। 200 से अधिक स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बैठक कर जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि वह ललिता के नेतृत्व में चुनाव कार्य नहीं करना चाहते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव पर उनके विरोधी लगातार बाहरी होने का आरोप लगाकर निशाना साध रहे हैं.

इसी बीच अब अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस में अध्यक्ष ललिता यादव की कार्यशैली से नाराज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. तेतल खुटी में संगठन की बैठक बुलाई गई, जिसमें जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू को आमंत्रित किया गया.

बैठकों में नहीं बुलाने का आरोप

जिला व प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक शुरू होते ही हर पदाधिकारी ने प्रखंड अध्यक्ष के व्यवहार से हुए दुख को गिनाना शुरू कर दिया. ताजा उदाहरण देते हुए आहत कार्यकर्ताओं ने बताया कि चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने के लिए तेतल खुटी अंचल के धोबनमाल में उनकी बैठक हुई. एक बैठक बुलाई गई, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष ने चिन्हित लोगों को बुलाया.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

जिलाध्यक्ष को सौंपे गये लिखित ज्ञापन में बताया गया कि प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद अध्यक्ष ने गुटबाजी शुरू कर दी है. समय-समय पर प्रदेश अध्यक्ष से भी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया. चुनाव के दौरान भी अध्यक्ष की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया.

प्रचार न करने की बात करते हैं

इस रवैये से आहत कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कार्रवाई न होने पर अभियान में हिस्सा लेने के बजाय चुपचाप बैठने की बात कही है.

उम्मीदवार की आखिर क्या गलती ?

मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी है. उस पर विचार किया जायेगा. अगर अधिकारी ने गलती की है तो इसमें प्रत्याशी की क्या गलती है? सभी से मिलकर प्रत्याशी के लिए प्रचार करने का अनुरोध किया गया है.

मैं एक महिला हूं तो उन्हें नफरत है’

ललिता यादव ने कहा कि जब से मैं पार्टी में आई हूं, कुछ लोग मुझसे नफरत करने लगे हैं. मैं कोई गुटबाजी नहीं करती. बैठक के बारे में सभी को सूचित कर दिया जाता है. आरोप बेबुनियाद है.

बैठक में उपस्थित थे

बैठक में जिला पदाधिकारियों के अलावा नाराज नीलाधर साहू, मेघराम बघेल, गंभीर मांझी, कष्टीराम यदु, रामानुज नेताम, हाारीबाग, भूपेन्द्र अवस्थी, कांतिलाल, नित्यानंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button