अनूपपुर में JCB ने घर के सामने बैठी सास-बहू को रौंदा: सास की मौत, बहू की हालत गंभीर, ब्रेक फेल होने पर दो कार भी चपेट में आए

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में घर के सामने बैठी सास-बहू को जेसीबी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 80 साल की सास की मौत हो गई, जबकि बहू की हालत गंभीर है। दो कार भी जेसीबी की चपेट में आ गए। जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जेसीबी का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है।
दरअसल, अनूपपुर जिले के वार्ड क्रमांक 2 के पास सामतपुर की ओर से एक जेसीबी आ रही थी। जेसीबी चालक ने बताया कि जेसीबी का ब्रेक फेल हो गया था। जिससे जेसीबी अनियंत्रित हो गई और सास राधा सोनी, पति लक्ष्मण सोनी, बहू सीमा सोनी, पति महेश सोनी को टक्कर मार दी। इससे सास-बहू के पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं।
जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया। जहां सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही 80 वर्षीय सास की मौत हो गई। बहू की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS