कलेक्ट्रेट दफ्तर में रिश्वत लेते पकड़ाया कर्मचारी: जमीन के दस्तावेज देने मांगी थी 1700 रुपये, लोकायुक्त ने की छापेमार कार्रवाई
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर कार्यालय की कॉपी शाखा में छापे मार कार्रवाई प्रतिलिपिकार नीरज तिवारी को 1700 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
कर्मचारी नीरज ने अजय गड़ेवाल नाम के शख्स ने जमीन संबंधी दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराने के नाम पर 1700 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त विभाग से की। जिसके बाद ये पूरी कार्रवाई की गई।
दरअसल, तामिया निवासी अजय गाड़ेवाल को कोर्ट-कचहरी के काम के लिए अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जरूरत थी। इसकी नकल के लिए वह कई दिनों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहा था।
कार्यालय की नकल शाखा में तैनात प्रतिलिपिकार नीरज तिवारी ने अर्जेंट में जमीन के दस्तावेज की नकल बनवाने के लिए उनसे 1700 रुपये की मांग की। उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त विभाग से की। शिकायतकर्ता की शिकायत पर टीम ने कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को नीरज तिवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त विभाग की इस कार्रवाई में कमल उइके, भूपेन्द्र दीवान और जुबेर खान शामिल थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS