रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मां नशा कर अपनी बहू को परेशान करती थी। यह बात बेटे को पसंद नहीं आई। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा मामला गांव बिलाड़ी का है।
जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे अमित यादव नशे की हालत में घर पहुंचा था। खाना खाने के दौरान उसका अपनी मां से फिर विवाद हो गया। जिसके बाद उसने मां पर डंडे से हमला कर दिया। सिर पर हुए इस हमले में मां दशरीथ यादव बुरी तरह लहूलुहान हो गई।
इलाज के दौरान मौत
घर में हंगामा होने पर लोग मौके पर जमा हो गए। फिर घायल महिला को आनन-फानन में शासकीय अस्पताल तिल्दा लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।
हत्या का कारण शराब
इस मामले में गांव के लोगों का कहना है कि आसपास शराब मिलने के कारण अक्सर ऐसे विवाद होते रहते हैं। इस परिवार में मां-बेटे के साथ पिता भी शराब पीते थे। जिसके चलते वे पहले भी कई बार आपस में झगड़ चुके हैं। फिर भी लोगों ने बीच-बचाव किया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS