छत्तीसगढ़स्लाइडर

गरियाबंद BJP BREAKING: चुनाव से पहले भाजपा को झटका, भागीरथी आप में शामिल, पुजारी की चुप्पी और बाबा की मौन सहमति, क्या मांझी पार लगाएंगे नैया ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। भाजपा के टिकट एलान के दूसरे दिन आज बिंद्रानवागढ़ का सियासी पारा हाई रहा। सुबह से ही प्रत्याशी गोवर्धन मांझी बाबा उदय नाथ को मानने उनके काडसर स्थित आश्रम चले गए। कहा जा रहा है कि बाबा ने उन्हें मौन सहमति भी दे दी है, जिस वक्त मांझी बाबा उदय नाथ को मना रहे थे, उसी वक्त भाजपा के अजा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने देवभोग के गांधी चौक में सार्वजनिक तौर पर आप का दामन थाम लिया।

एक था BJP का बिंद्रानवागढ़’ का अभेद किला ? फूट से कांग्रेस की राहें आसान, भाजपा कद्दावर जल्द ‘AAP’ के, जानिए भागीरथ की अनसुनी कहानी

आप के जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने उन्हें आप की टोपी पहना कर पार्टी प्रवेश कराया। मांझी के साथ उनके दर्जन भर समर्थक भी थे। भागीरथी मांझी ने पार्टी प्रवेश के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग थी उन्हीं जनता के भावनाओ के कारण आप में गया। अब पार्टी तय करेगी मुझे प्रत्याशी बनाना है या नहीं।

जिला प्रभारी मनोज मिश्रा से हुई चर्चा के मुताबिक पार्टी ने भागीरथी को आप का बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी बनाना तय कर लिया है। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इसकी पुष्टि तो नही किया पर उन्होंने कहा कि अभी वे भागीरथी को लेकर रायपुर रवाना हो रहे। जहां प्रदेश के नेताओं से मिलाने के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।

उदय नाथ की मौन सहमति
एक दिन पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक आप में बाबा उदय नाथ भी शामिल होने की चर्चा थी। आज हुए मान मनवाल के बाद बाबा का मन परिवर्तन की संभावना है। आज सुबह से ही गोवर्धन मांझी बाब के निवास जाकर उनसे लंबी चर्चा की है। गोवर्धन मांझी ने कहा कि नाराजगी परिवार के सद्स्य के बीच होती है। संगठन हमारा परिवार है ओर नाराज सभी साथियों को मना लिया जाएगा।

पुजारी ने साध ली चुप्पी

विधायक डमरूधर पुजारी टिकट कटने से भारी नाराज हैं। पुजारी बोले मेरी आधारहीन और झूठी शिकायत कर मेरा टिकट कटाया गया. अपातकाल में जीतने वाले सभी 13 विधायकों को रिपीट करने का भरोसा दिलाया था। मैं न कुछ बोलूंगा न चुनाव प्रचार करूंगा। बल्कि उन्होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ बताऊंगा, क्यों ही और कैसे बांटी गई टिकट। दावेदार हलमत धुर्वा बीमार पड़ गए हैं। उनके ठीक होते ही जल्द खुलासा करेंगे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button