जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

पटवारी को चार साल की सजा: 2 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा था, जानिए क्यों मांगी थी घूस ?

गणेश मरावी, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में भ्रष्टाचार और काम के बदले पैसे लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहपुरा में लोकयुक्त ने पटवारी को 2 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। रिकार्ड सुधार कर बटांक बनाने के एवज में घूस मांगी थी। अब कोर्ट ने आरोपी पटवारी को 4 साल की कारावास की सजा सुनाई है।

डिंडोरी में ओमकार के रास्ते डबल रोड़ा ! रूदेश और पंकज बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का चुनावी समीकरण, परस्ते-तेकाम बढ़ाएंगे मरकाम की मुश्किलें, बगावत से उड़ रही निर्दलीय हवा

ये है पूरा मामला

बताया गया कि आवेदक की नानी की मौत होने के बाद उनके नाम की जमीन प्रार्थी की मां और मौसी के नाम हो गई है। जिसे सुधार के लिए तहसीलदार ने आदेश किया था, लेकिन पटवारी एम.एस. मरावी ने रिकार्ड ठीक कर बटांक बनाने के बदले 2000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

तू सबसे बात करती है, मुझसे क्यों नहीं करती: नाबालिग से छेड़छाड़, गले में मारा ब्लेड, आरोपी को 10 साल की मिली सजा

8 साल बाद 4 वर्ष की सजा 

इस मामले को लेकर लोकायुक्त पुलिस ने टीम गठित की और कार्रवाई करते हुए 4 नवंबर 2015 को मुलैया सिंह मरावी को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया और विवेचना की गई। अब आरोपी को 4 वर्ष की सजा सुनाई गई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button