‘तू सबसे बात करती है, मुझसे क्यों नहीं करती’: नाबालिग से छेड़छाड़, गले में मारा ब्लेड, आरोपी को 10 साल की मिली सजा
डिंडोरी,गणेश मरावी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में राह चलते नाबालिग से छेड़छाड़, गले में ब्लेड हमला और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा मिली है।
युवक कहता था कि ‘तू सबसे बात करती है, तो मुझसे क्यों नहीं करती’। इसके बाद उसने चचेरे भाई के सामने ही वारदात को अंजाम दिया था। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
ग्राम पथरिया निवासी आरोपी का नाम राकेश पट्टा (21 वर्ष) है, जो गांव की ही रहने वाली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करता था। पिछले एक वर्ष से गलत नियत से पीछा करता रहा और गलत काम करने के लिये अपने साथ चलने कहता था।
दो साल पुरानी है घटना
नाबालिग ने बताया कि 24 अगस्त 2021 को सुबह करीब 9 बजे डिस्टेम्पर लेने के लिये मोहल्ले की किराना दुकान गई थी।
वहां मेरे चचेरे भाई भी थे तो उनका फोन मैं अपने पास रखी थी। उतने में ही राकेश पट्टा वहां आया और कहने लगा कि किसका मोबाइल रखी है। लड़कों से बात करती है।
‘तू सबसे बात करती है तो मुझसे क्यों नहीं करती’
तब मैंने कहा कि किसी से बात नहीं करती और फिर सामान खरीदकर घर की तरफ वापस आने लगे। इसी दौरान राकेश पट्टा पीछा करते हुए रास्ता रोककर खड़ा हो गया और गंदी गंदी गालियां दी। कहने लगा तू सबसे बात करती है तो मुझसे क्यों नहीं करती कहकर हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया।
गले में ब्लेड से हमला
भैया मुझे छुड़ाने लगे तो वह उन्हें भी धक्का दे दिया और मेरे गले में ब्लेड मार दिया और खून निकलने लगा। बोला कि तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तभी गांव की महिला (रिस्ते में चाची) को आते देखकर राकेश वहां से भाग गया।
घटना की जानकारी परिजनों को दी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की करावास की सजा सुनाई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS