![CM बघेल के ऐलान पर अमल: देवभोग नगर पंचायत के लिए अधिसूचना जारी, मदों की कमी से बदहाली के मंजर, क्या अब बदलेगी नगर की तस्वीर ? CM बघेल के ऐलान पर अमल: देवभोग नगर पंचायत के लिए अधिसूचना जारी, मदों की कमी से बदहाली के मंजर, क्या अब बदलेगी नगर की तस्वीर ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/09/Untitled-design-11.jpg?fit=1280%2C720&ssl=1)
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान पर अमल हो गया है. देवभोग नगर पंचायत के लिए अधिसूचना जारी हो गया है. अब नगर की तस्वीर बदलेगी. देर से सही पर अब कोपरा के बाद देवभोग को भी नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना 5 सितम्बर को नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. इससे नगर में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगो ने सीएम भूपेश के प्रति आभार व्यक्त किया है।नगर पंचायत की मांग पिछले 15 साल से हो रही है.
सीएम भूपेश की घोषणा पर अमल
भाजपा सरकार के समय 2013 के चुनाव प्रचार में आते रमन सिंह ने भी इसका ऐलान किया हुआ था, लेकिन तब अमल में नहीं लाया गया था. 6 दिसंबर 2023 को भेंट मुलाकात में आए सीएम भूपेश ने जनपद उपाध्यक सुखचंद बेसरा के लिखित ज्ञापन और स्थानीय नेताओं के मांग के बाद इसकी घोषणा की थी. सुखचंद बेसरा ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है.
जल्द नगर पंचायत की घोषणा हो जाएगी
अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने बताया कि, अधिसूचना प्रकाशन के 21 दिन के भीतर दावा आपत्ति कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की एक सामान्य प्रक्रिया है. इसके बाद नगर पंचायत की घोषणा हो जाएगी.
अब बदलेगी तस्वीर
देवभोग का साप्ताहिक बाजार व बस स्टेंड आज भी नेशनल हाइवे में लगता है. इससे हमेशा आवाजाही प्रभावित हो रही है. दुर्घटना भी आम बात है, लेकिन नगर पंचायत बनते ही इसका बायस्थापन हो जाएगा।यहां के ऐतिहासिक तालाबों में गंदगी पसरी रहती है.
पैसों की किल्लत से बदहाली
बिजली पानी और प्रकाश की व्यवस्था भी समय अनुसार बदलते रहता है. मदों के अभाव में आज भी कई महत्वपूर्ण गलियों के सड़क कच्ची है. बारिश में आवाजाही प्रभावित होती है. धूल हमेशा उड़ते रहता है, लेकिन उम्मीद है कि नगर पंचायत बन जाने की बाद उपरोक्त सभी समस्या का समाधान हो जाएगा.
स्थानीय राजनीति समीकरण बदलेंगे
अब तक ग्राम पंचायत चुनाव होते आ रहे हैं. रेवती प्रधान वर्तमान में सरपंच है. साल भर कार्यकाल बाकी है. माह भर के भीतर नगर पंचायत का एलान हो गया तो उन्हें प्रथम नगर पंचायत बनने का गौरव हासिल होगा।अगला चुनाव न निकाय का होगा.
आरक्षण रोषटर भी बदलेंगे. इसके साथ ही नगर पंचायत होने से दावेदार की संख्या और दायरा भी बढ़ेगा. इसके साथ साथ स्थानीय राजनीति समीकरण में भी बदलाव आएंगे. पंचायत के दायरे में अब तक कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा वोट पड़ते रहे हैं. ऐसे में नगर में कांग्रेस का दबदबा रहेंगे.
सीनापाली को बैंक की उम्मीद, बेलाट नाले पर टिकी निगाहें
सीएम के इस ऐलान के पूरे होते देख,6 दिसंबर के घोषणा में शामिल सिनापाली के ग्रामीण बैंक खुलने का इंतजार है. इसके अलावा बेलाट नाले के लिए बजट में शामिल किए जा चुके 4 करोड़ का सही मद में जाने का भी इंतजार है. सामान्य विकास खंड में मौजूद इस बेलाट नाले का 4 करोड़ ट्राइबल मद में चला गया है, जिसके संशोधन होते ही काम के लिए रूपए जारी हो सकेंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS