MP में ‘शिव’ के राज में कत्लकांड: दलित युवक कोल दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला, मृतक की मां के साथ बदसलूकी, कब खत्म होगा आदिवासी-दलितों पर अत्याचार ?
Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि दबंगों ने छेड़छाड़ के आरोपियों से समझौते का दबाव बनाया, लेकिन पीड़ित दलित परिवार ने इससे इनकार कर दिया, जिसके बाद दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया.
उनके बेटे को पीट-पीट कर मार डाला गया. इतना ही नहीं बेटे के बचाव में आई मां से भी बदसलूकी की गई. आरोप है कि दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर दिया. खबरों के मुताबिक, घटना में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस के मुताबिक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
MP में दलित अत्याचार प्रयोगशाला
बता दें कि घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पोस्ट किया कि मध्य प्रदेश में दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बन गए हैं. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध की दर सबसे अधिक है. मुख्यमंत्री कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर केवल अपना अपराध छिपाने की कोशिश करते हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
सागर घटना पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मध्य प्रदेश से एक बार फिर बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है. खड़गे ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित और शोषित वर्ग की पीड़ा का जवाब आपको कुछ महीनों बाद मिल जाएगा. बीजेपी का जाना तय है.
9 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, यह घटना खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर की है. कथित तौर पर कुछ दबंगों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि जब युवक की मां बीच-बचाव करने आई तो उसे निर्वस्त्र कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS