थाने की दहलीज पर मामूस: पेंसिल विवाद में थाने पहुंचे बच्चे, कहा- FIR दर्ज करें, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस, देखें VIDEO
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. पेंसिल को लेकर नन्हें स्कूली बच्चों की लड़ाई थाने तक पहुंच गई. कुछ बच्चे खोई हुई पेंसिल को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे.
कुरनूल जिले के पेड्डकबदुर थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बच्चों की शिकायत को सुनते हुए यह वीडियो बनाया है. वीडियो में बच्चों की मासूमियत नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है.
वीडियो में बच्चे एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी पूरे संयम से बच्चों की बात सुनता है. फिर उनका सुलह करा देता है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है- प्राइमरी स्कूल ट्रस्ट आंध्र प्रदेश पुलिस के बच्चों को भी देखें.
Even Primary School Children trust #APPolice:
There is a paradigm shift in the attitude,behaviour&sensitivity of AP Police in way of giving confidence& reassurance to the people of #AP
AP Police stays as No1 in #SMARTPolicing in the country in @IPF_ORG Survey 2021 only testifies pic.twitter.com/Zs7CQoqqOI— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) November 25, 2021
दूसरे बच्चे पर आरोप लगा रहा बच्चा इतनी आसानी से मामले के हल के लिए तैयार नहीं था. उसकी मांग थी कि कम से कम आरोपी की मां को बुलाया जाए. हालांकि काफी कोशिश के बाद पुलिस अधिकारी दोनों बच्चों के बीच सुलह कराने में सफल हुए. इसके बाद थाने में दोनों बच्चों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और खुशी-खुशी मुस्कुराते हुए लौट गए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001