Road Accident Durgukondal: कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल गोंडवाना भवन के पास सुबह ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. ट्रक चालक गाड़ी को बैक कर रहा था, उसी दौरान पीछे बाइक पर बैठे दोनों युवक चपेट में आ गये. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है.
दोनों युवक कौन थे ?
दोनों मृत युवकों की पहचान हो गई है. एक युवक पार्कदास मानिकपुरी है, जो माडले गांव का रहने वाला था और दुर्गूकोंदल में टेंट का कारोबार करता था. दूसरे मृत युवक का नाम मनोज टेकाम है. जो गुमदीडीह का रहने वाला था और साप्ताहिक बाजार में मजदूरी करने जा रहा था. इसी दौरान हादसे में दोनों की जान चली गई.
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
घटना से गुस्साए लोगों ने दुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. सड़क हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रशांत पैकरा और तहसीलदार कृष्णा पाटले मौके पर पहुंचे. परिजनों और ग्रामीणों से सड़क जाम खोलने की अपील की.
प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच पहली वार्ता विफल हो गई है. प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ और प्रदर्शनकारियों की मांगों के समर्थन में व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.
कांकेर में पिछले पांच वर्षों में सड़क दुर्घटनाएं
पिछले कुछ वर्षों की तुलना में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है. कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2023 में हुए बड़े सड़क हादसों की बात करें तो एक स्कूल ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 8 मासूम बच्चों की मौत हो गई.
वर्ष 2022 में दुर्घटनाओं के 319 मामले दर्ज किये गये, जिनमें 173 लोगों की मौत हो गयी और 422 घायल हो गये. वर्ष 2021 में 351 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 196 लोगों की मौत हो गई है. 381 घायल हुए.
वर्ष 2020 में 320 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. साल 2019 में 351 हादसों में 173 लोगों की मौत हो गई और 400 लोग घायल हो गए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS