मध्यप्रदेशस्लाइडर

शहडोल बनेगा नगर निगम: एयरपोर्ट की मिली सौगात, CM शिवराज ने किया ऐलान, 7800 स्कूल टॉपर्स को दी स्कूटी

Municipal Corporation will be formed from Shahdol municipality: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन एवं स्कूटी वितरण समारोह में शामिल हुए. प्रदेश के 7 हजार 800 टॉपर्स छात्रों के खाते में 80 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए जारी की. मुख्यमंत्री ने शहडोल को नगर पालिका से नगर निगम बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही लालपुर हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट बनाया जाएगा.

चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट में नए मंत्रियों की एंट्री! 2 MLA के नाम फाइनल, इन नामों पर मंथन जारी, कल ले सकते हैं शपथ 

मुख्यमंत्री शिवराज ने शहडोल के गांधी चौक में जनदर्शन रोड शो किया. जिले में लगभग 96.62 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने धनपुरी से बम्हौरी मार्ग जिसकी लम्बाई 7.35 मीटर लागत 11.62 रुपये, सीएम राइज स्कूल जयसिंहनगर और बुढार में 27-27 करोड़ रुपये और कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहगर में लगभग 31 करोड रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.

सीएम ने कहा कि शहडोल को आगे ले जाने के लिए एयरपोर्ट की भी जरूरत है. इसलिए अब लालपुर हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट बनाया जाएगा. यहां सर्वसुविधा युक्त एयरपोर्ट बनाया जाएगा. जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट के साथ-साथ नागपुर के लिए सीधी ट्रेन भी जल्द चलेगी.

सीएम शिवराज ने कहा कि शहडोल नगर पालिका को भी नगर निगम बनाया जाएगा. शहडोल के विकास को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है. मैं शहडोल के लिए मुख्यमंत्री बन गया हूं. शहडोल में एक और महाविद्यालय खोला जायेगा. यहां के कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाया गया. इस कारण यहां नया कॉलेज खोला जाएगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button