Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इन दिनों विधायक बनने की होड़ मची हुई है. 2023 के चुनाव से पहले ही (Chhattisgarh Election 2023) कांग्रेसियों में विधानसभा टिकट को लेकर आपसी खींचतान चल रही है. छत्तीसगढ़ की दूसरी हाई प्रोफाइल अंबिकापुर विधानसभा सीट (high profile Ambikapur assembly seat) पर टिकट के दावेदारों की संख्या आश्चर्यजनक है, जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव यहां से तीन बार विधायक हैं. यहां डिप्टी CM SINGH DEO के विधानसभा में 100 से अधिक दावेदारों ने ताल ठोंकी है.
इनमें से कुछ दावेदार मजबूत हैं तो कुछ वार्ड पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते. दरअसल मामला कांग्रेस के दो गुटों के बीच आपसी खींचतान का है, जिसके चलते प्रदेश में दावेदारों की संख्या में रिकॉर्ड बन गया है. वहीं जिले की सीतापुर विधानसभा और लुंड्रा में भी चुनाव लड़ने के लिए कई दावेदार सामने आ गए हैं.
कांग्रेस सरकार के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इस विधानसभा से तीन बार विधायक हैं. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के गुट के नेता खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने मंगलवार सुबह सबसे पहले इस हाईप्रोफाइल सीट से टिकट के लिए आवेदन किया.
अंबिकापुर विधानसभा
इसके बाद यूथ कांग्रेस से कई जिम्मेदार पदों पर रहे युवा नेता दानिश रफीक ने भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के टिकट के लिए आवेदन किया था. इसके बाद विधायक बनने की होड़ मच गई और शाम तक टीएस सिंहदेव समेत 100 से ज्यादा लोगों ने अंबिकापुर विधानसभा के लिए आवेदन कर दिया था.
माना जाता है कि टीएस सिंहदेव के पद पर रहते हुए अमरजीत भगत गुट की दावेदारी से टीएस सिंहदेव खेमे के लोग नाराज हो गये और फिर विधानसभा टिकट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी, मानो यह एक मजाक बन कर रह गया हो.
सीतापुर विधानसभा
विधानसभा टिकट के लिए आवेदन करने का मंगलवार को आखिरी दिन था. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की विधायिका वाली सीतापुर विधानसभा में कमोबेश 25 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें 15 आवेदन सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से और 10 आवेदन इसी विधानसभा के दूसरे ब्लॉक मैनपाट से आये हैं.
इन आवेदनों में वरिष्ठ आदिवासी नेता फूल साय लकड़ा, प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष और सेवानिवृत्त महिला एवं बाल विकास अधिकारी हमंती प्रजापति के साथ वर्तमान विधायक मंत्री अमरजीत भगत का नाम प्रमुख है.
लुंड्रा विधानसभा
सीतापुर के बाद जिले की दूसरी आरक्षित सीट लुंड्रा में आठ लोगों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जिसके लिए उन्होंने अपने-अपने ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन दे दिया है. इनमें लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, गंगाराम पैकरा, पलुष कुजूर जैसे नाम प्रमुख हैं.
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में इतने सारे दावेदारों की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस नेता पार्टी के भीतर मजबूत लोकतंत्र की बात कर रहे हैं, लेकिन चर्चा यह है कि ऐसी स्थिति में पार्टी के भीतर चुनावी भितरघात की संभावना बढ़ जायेगी. जिसका सीधा फायदा विपक्ष को मिल सकता है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS