जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में ‘घर जमाई’ की मौत से सनसनी: कुएं में मिला शव, कई वर्षों से ससुराल में रह रहा था शख्स, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Death of Ghar Jamai in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक ‘घर जमाई’ की शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पिछले कई सालों से अपने ससुराल में रह रहे युवक की कुएं में लाश मिली है. यह कुआं खेत के अंदर बना हुआ है. दो दिन से वो लापता था. घटना कोतवाली थाना से 8 किमी दूर ग्राम जमुड़ी के सुपापाथर मोहल्ले की है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है.

कौन है हीरा सिंह श्याम ? सांसद के पति नरेंद्र सिंह, पूर्व MLA सुदामा सिंह से छीना टिकट, 2 बार के विधायक से टक्कर, पढ़िए पुष्पराजगढ़ की टिकट कहानी

जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम घोरवे निवासी 40 वर्षीय युवक छविलाल सिंह जो शादी के बाद पिछले कई वर्षों से अपने ससुराल में रह रहा था. वह कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुड़ी के सुपापाथर मोहल्ले का निवासी है. वह पत्नी व बच्चों के साथ रहकर खेती और मजदूरी का काम करता था.

बताया जा रहा है कि 16 अगस्त की रात वो पैदल घर की ओर आ रहा था. इसी बीच खेत में बने जगतहीन कुएं के पास पगडंडी से गुजरते समय छोटा सिंह अचानक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह राम सिंह की 6 वर्षीय पुत्री रानी सिंह जो उसी रास्ते से पैदल स्कूल जा रही थी. उसने कुएं के अंदर छबिलाल का शव पानी में तैरते देखा.

पुष्पराजगढ़ BREAKING: युवा चेहरा हीरा सिंह श्याम को मिला BJP से टिकट, सुदामा, नरेंद्र सिंह का पत्ता कट, देखिए लिस्ट

इसकी सूचना उसने अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को दी. जिसके बाद मोहल्लेवासी, युवक की पत्नी, बच्चे और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की मदद से छविलाल का शव कुएं से बाहर निकाला. पंचनामा और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद युवक के शव को जिला अस्पताल अनूपपुर भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button