रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त ठाकुर रामसिंह प्रेस वार्ता कर रहे हैं. निकाय चुनाव का एलान हुआ है. 10 जिलों के 15 निकायों में आम चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय में चुनाव होना है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 11 जिलों के 17 वार्ड में उपचुनाव होंगे. तैयारियों का जायजा लिया गया है. 15 नगरीय निकाय में 370 वार्ड हैं, जहां चुनाव होंगे. इस पूरे निवार्चन में 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता हैं. उपचुनाव में मतदाता 2, 6, 896 मतदाता हैं. यह बड़ा चुनाव है.
फोटोयुक्त निर्वाचन नामवली तैयार की गई है. एक हजार मतदान केंद्र होंगे. वहीं उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र होंगे. मतपेटी से निर्वाचन कराए जाएंगे. नोटा का प्रावधान इस निर्वाचन में भी रहेगा. इन निर्वाचन क्षेत्रों में अचार संहिता लागू हो गई है. कल कलेक्टर एसपी की बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि आचार संहिता का पालन हो.
नामांकन की व्यवस्था ऑनलाइन होगी. इससे समय बचेगा. अभ्यर्थियों को तकलीफ नहीं होगी, ये सुनिश्चित किया गया है. उन्हें पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जागो वोटर कार्यक्रम हमने चलाया था. ये कार्यक्रम जारी रहेगा.
27 नवंबर को जिला स्तर पर चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 27 नवंबर को ही मतदान केंद्र की सूची का प्रकाशन होगा. 27 नवंबर से नामांकन शुरू होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 3 दिसम्बंर, 4 दिसम्बंर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बंर होगी. अभ्यर्थियों की अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह का आबंटन 6 दिसम्बंर को होगा. 20 दिसम्बंर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. 23 दिसम्बंर को नतीजे आएंगे. 23 दिसम्बंर को 9 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.