Home Minister Tamradhwaj Sahu car glass broken in Durg News: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की कार का एक नाबालिग ने शीशा तोड़ दिया. हालांकि घटना के वक्त गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कार में मौजूद नहीं थे. नाबालिग की इस हरकत पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर नाबालिग को रिहा कर दिया गया. बता दें कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का जन्मदिन है.
नाबालिग ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की कार का शीशा तोड़ा
दरअसल, यह घटना नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा सेक्टर रिसाली की है. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शाम 6 बजे यहां पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री के स्वागत में उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े. तभी पटाखे का एक टुकड़ा नाबालिग के पिता के सिर में लगा और वह घायल हो गये.
सुरक्षाकर्मियों ने नाबालिग को हिरासत में लिया
इससे नाबालिग गुस्से में आ गया और सबसे पहले गृह मंत्री की कार के पास गया. गुस्से में हाथ में पहने कड़ा से कार का शीशा तोड़ दिया. इससे शीशा टूट गया. घटना के बाद नाबालिग वहां से भाग गया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया.
ताम्रध्वज साहू के निर्देश के बाद नाबालिग को रिहा कर दिया गया
हालांकि, कुछ घंटों के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश के बाद नाबालिग को रिहा कर दिया गया. दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि उन्हें गृह मंत्री का फोन आया था. उन्होंने कहा, नाबालिग ने जानबूझकर कार का शीशा नहीं तोड़ा है.
पटाखों से उसके पिता घायल हो गये, इसी बात से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि गृह मंत्री के निर्देश के बाद नाबालिग और उसके पिता को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS