छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

व्यापारी के ठिकानों पर IT का छापा: कैलाश रुंगटा के ठिकानों पर रात 9 बजे से कार्रवाई जारी, घर को किया गया सील, जानिए डिटेल

IT team raids rice miller Kailash Rungta house in Durg: दुर्ग के बड़े कारोबारी और राइस मिलर कैलाश रूंगटा (big businessman and rice miller Kailash Rungta) के घर मंगलवार रात 9 बजे आईटी की टीम पहुंची.

दुर्ग के लकड़ी टाल रोड स्थित मालवीय नगर स्थित पूरे मकान को टीम ने जाते ही सील कर दिया. न किसी को बाहर जाने दिया गया (big businessman and rice miller Kailash Rungta) और न ही किसी को अंदर जाने दिया गया.

अचानक हुई आईटी छापेमारी से व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आईटी को कारोबारी (big businessman and rice miller Kailash Rungta) द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी. इसमें हवाला का पैसा इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है.

खबर लिखे जाने तक आईटी टीम को क्या जानकारी मिली, यह जानकारी नहीं मिल पाई है. सभी अधिकारी बंगले के अंदर जांच में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि (big businessman and rice miller Kailash Rungta) टीम को टैक्स चोरी और नकदी की जानकारी मिली है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button