अनूपपुर में दो बच्चों की मां घर छोड़कर भागी: पति ने पुलिस-प्रशासन ने मदद की लगाई गुहार, यहां मिला पत्नी का लोकेशन
Mother of two children ran away from home in Anuppur: मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में दो बच्चों की मां अपने पति को छोड़कर कहीं चली गई है. उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल रहा है. अब उसे ढूंढने के लिए पति ने कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. पति ने बताया कि पत्नी उसके दो बच्चों को छोड़कर कहीं चली गयी है. 4 महीने बीत गए लेकिन वह वापस नहीं लौटी. पति ने 4 माह पहले जैतहरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद अब पति ने कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है.
चोरभट्टी निवासी पति पुष्पराज राठौड़ ने बताया कि उसकी पत्नी लोकवती राठौड़ जिसकी उम्र 27 वर्ष है. उनके दो छोटे बच्चे हैं. जिसे छोड़कर वह 4 मई को बिना किसी को बताए किसी और के साथ चली गई. पति ने अपने रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद पति ने जैतहरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. साइबर सेल ने पत्नी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की, जिसके बाद पता चला कि पत्नी की लोकेशन महाराष्ट्र के नागपुर में है.
पति ने बताया कि पुलिस बल नहीं मिलने के कारण उसकी पत्नी वापस नहीं आ सकी. उन्होंने बताया कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिनका अपनी मां के बिना बुरा हाल है. पति ने बताया कि मैं बहुत गरीब हूं लेकिन कार बुक कर पत्नी को लेने जा सकता हूं, इसके बाद भी वह नहीं जा रहा है क्योंकि जैतहरी थाना प्रभारी ने पुलिस बल नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि अगर मैं अकेले जाऊंगा तो मेरी जान को भी खतरा है. ऐसे में मैं पुलिस बल के साथ ही जाऊंगा.
पति पुष्पराज राठौड़ ने बताया कि 4 मई को मां ने अपने दोनों छोटे बच्चों को टॉफी देकर अस्पताल चलने को कहा था और कहा था कि मैं अस्पताल से इलाज कराकर आऊंगी. रात को वापस आया तो घर का दरवाजा खुला था. छोटे बच्चों ने बताया कि मां अस्पताल गयी है. तलाश करने पर उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद मैंने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि जैतहरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. मामले की दोबारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS