शहडोल। संभाग से भीषण आग की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. यहां आग लगने के कारण 2 साल की मासूम की मौत हो गई. आग लपटों से घिरी बच्ची को बचाने कूदी मां भी चपेट में आ गई. इस हादसे में मां भी बुरी तरह झुलस गई है. जबकि मासूम ने दम तोड़ दिया है. मां को अस्पताल में भर्ती कर्या गया है. परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पपौंध थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास आग लगी है. 2 वर्षीय खुशी सोनी की मौत हो गई है. बच्ची को बचाने गई मां भी आग में झुलस गई. गिरजा सोनी के मकान में आगलगी है. गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया.
पुलिस ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप से गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर ली.
इस आग की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया. पुलिस मामले को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंची. जहां से बच्ची की लाश को बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001