4 members of same family committed suicide in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसे एक दंपत्ति ने अपने दो बेटों को जहर देकर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को दंपति के शव घर में लटके मिले. दोनों बेटों को जहर देकर मारने की आशंका है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें कर्ज का जिक्र है.
MP में रेप केस में फंसे SDO: हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग कर ऐंठे 10 लाख, अब दुष्कर्म का केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेन्द्र विश्वकर्मा (38) कोलंबिया स्थित कंपनी www.csyonllem.com में ऑनलाइन नौकरी करते थे. भूपेन्द्र पर काम का दबाव और कर्ज था. कंपनी ने उनका लैपटॉप हैक कर उसमें मिले कॉन्टैक्ट्स पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिए. इससे परेशान होकर भूपेन्द्र ने अपनी पत्नी रितु (35) के साथ आत्महत्या कर ली. इससे पहले दो बेटों ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) को जहर दिया गया था.
दंपति और दो बच्चों के शव उनके घर में पाए गए. गुरुवार सुबह 4 बजे भूपेंद्र ने सेल्फी और सुसाइड नोट अपनी भतीजी को व्हाट्सएप किया था. ये उनकी आखिरी सेल्फी है. भूपेन्द्र के बड़े भाई नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने देर रात दोनों बच्चों और पत्नी के साथ सेल्फी खींची थी. कोल्ड ड्रिंक (माजा) में सल्फास मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दिया. इसके बाद भूपेन्द्र और उसकी पत्नी रितु बच्चों के पास ही बैठे रहे. जब यह पुष्टि हो गई कि दोनों बच्चे मर चुके हैं, तो भूपेन्द्र ने दो दुपट्टे एक साथ बांधकर फंदा बनाकर दोनों लटक गए. नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि भूपेन्द्र के घर से सल्फास के छह पैकेट मिले हैं.
पंकज विश्वकर्मा ने बताया कि भूपेन्द्र बड़े पापा का बेटा था. उनके साथ साइबर क्राइम हुआ है. उनका मोबाइल और कंपनी से मिला लैपटॉप हैक कर लिया गया. उसके मोबाइल में मौजूद सभी कॉन्टैक्ट नंबरों पर उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए गए. वे धमकी देकर पैसे की मांग कर रहे थे. भाई ने 4-5 दिन पहले व्हाट्सएप स्टेटस भी डाला था कि ये मैसेज मैं नहीं भेज रहा हूं. आप इसे नजरअंदाज करें.
भूपेन्द्र की चाची लीला विश्वकर्मा ने बताया कि किसी को कुछ नहीं पता था. कल बहू ने मुझे बताया कि कोई 17 लाख रुपए मांग रहा है. वह कह रहा है कि नहीं दोगे तो घर उजाड़ दूंगा. यह बहुत खुशहाल परिवार था. बड़ा बेटा ऋतुराज नीलबड़ स्थित शारदा विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था. छोटे बेटे ऋषिराज की स्कूली पढ़ाई अभी शुरू नहीं हुई थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS