मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया है. प्रदेश के कई जिलों के सीएमएचओ (CMHO) सहित कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. साथ ही कई सिविल सर्जन और चिकित्सा विशेषज्ञों की भी नई पदस्थापना की गई है. भोपाल, अनूपपुर समेत कई जिलों के अधिकारी बदले गए है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
MP में सरकारी महिलाओं को मामा का तोहफा: महिला कर्मचारियों की 7 छुट्टी बढ़ी, अब टोटल 20 CL मिलेंगी
इनके हुए तबादले
जारी आदेश के अनुसार, डॉ. प्रभाकर तिवारी भोपाल सीएमएचओ यथावत रहेंगे.
वहीं डॉ. नलिनी गौड़ को सीनियर जॉइंट डायरेक्टर भोपाल बनाया गया है.
एके अवधिया अनूपपुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टर बी पी शुक्ला अनूपपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन
डॉ. नलिनी गौड़, सीनियर जॉइंट डायरेक्टर, भोपाल
डॉ. पूर्णिमा गाडरिया,सीनियर जॉइंट डायरेक्टर, इंदौर संभाग
डॉ. प्रभाकर तिवारी CMHO, भोपाल
डॉ. टीडी भकोरिया, CMHO सिंगरौली
डॉ. कैलाश कल्याणे, CMHO अलीराजपुर
डॉ. एच एन नायक, CMHO, बुरहानपुर
डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, CMHO सिवनी
डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया, CMHO, खरगोन
डॉ. गोविंद सिंह चौहान, CMHO मंदसौर
डॉ. सरोजनी जेम्स बैक, CMHO, दमोह
डॉ. विष्णुलता उइके, CMHO, देवास
डॉ. नरसिंह गहलौत, CMHO, धार
डॉ. सुरेखा जमरे, CMHO, बड़वानी
डॉ. भूरे सिंह सैत्या, CMHO, इंदौर
डॉ. किरण वाडीवा, CMHO, राजगढ़
डॉ. शोभाराम रौशन, CMHO, टीकमगढ़
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS