नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

पुष्पराजगढ़ BREAKING: कन्या परिसर का निरीक्षण, कलेक्टर वशिष्ठ ने BEO भोग सिंह और प्राचार्य को जमकर फटकारा, जानिए किस गुनाह पर लगी क्लास ?

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पुष्पराजगढ़ के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को परिसर में गंदगी औऱ अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला, जिससे कलेक्टर भड़क गए. कलेक्टर ने बीईओ भोग सिंह और प्राचार्य को जमकर फटकार लगाई.

डामर की टूटी सड़क

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुंच मार्ग की दिक्कत होने पर पहुंच मार्ग के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए. भवन में सीपेज होने के हालात देख लोहे की सीढ़ी के सहारे छत पर पहुंच कर उन्होंने छत के हालात देखे. वहां डामर की टूटी सड़क जैसे हालात थे. काई जमी हुई थी. रिपेयरिंग के लिए लगाई गई डामर भी उखड़ चुके थी.

कलेक्टर-CEO ने सुनीं जनता की गुहार: साप्ताहिक जनसुनवाई में 47 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन, पुष्पराजगढ़ की परेशानियां भी रहीं पटल पर…

प्राचार्य को लगाई जमकर फटकार

उन्होंने प्राचार्य पर नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई. साथ ही कहा कि थोड़ा संवेदनशील रहकर कार्य करें. यहां पढ़ने वाले बच्चों के न सिर्फ आप प्राचार्य हैं, बल्कि अभिभावक की तरह भी हैं. उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को छत की मरम्मत (रूफ ट्रीटमेंट) करने के निर्देश देतेहुए कहा कि छत में पानी न ठहरे कार्य ऐसा करें.

कमीशन और 66 लाख का घपला: शैलू वर्मा को 30% कमीशन, पुष्पराजगढ़ के कर्मचारियों के हक पर डाका, घोटाले के आरोप में निलंबित, जानिए कैसे हुआ बड़ा खेला ?

क्लासरूम, शौचालय और छात्रावास बदहाल

इस दौरान लाइब्रेरी, क्लासरूम, शौचालय, छात्रावास, लैब रूम के भी हालात जाने और अवस्था मिलने पर मौके पर ही प्राचार्य को जमकर फटकार लगाते हुए संपूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.

छात्रावास परिसर में शौचालय अव्यवस्थित

स्कूल भवन और छात्रावास परिसर में शौचालय अव्यवस्थित पाए जाने पर तत्काल ही इसे व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए जाने, भवन के खिड़की, दरवाजे अव्यवस्थित होने पर इसके रिपेयरिंग के संबंध में भी निर्देश दिए.

राजेंद्रग्राम गैंग रेप और सुसाइड ! SP साहब निर्दयी पुलिस नहीं सुनी गुहार, आपसे भी सुनाई पीड़ा, हैवानों ने मुंह दबाया, फिर बारी-बारी से बलात्कार, खाकी की बेरूखी से महिला ने की खुदकुशी ?

लैब रूम में कबाड़

कलेक्टर ने लैब रूम में कबाड़ रखे जाने पर आपत्ति जताते हुए तत्काल इसे हटाने और लैब रूम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने, परिसर में बरसाती पानी के भराव के निकासी तथा झाड़ियां हटाए जाने, संपूर्ण परिसर के बिजली के तारों एवं बोर्डों को व्यवस्थित करे जाने के संबंध में भी निर्देश दिए.

MP-CG टाइम्स की खबर का असर: कुंभकर्णीय नींद से जागा आबकारी विभाग, राजेन्द्रग्राम-कोतमा-अनूपपुर समेत कई जगहों पर छापा, पढ़िए पूरी खबर

कलेक्टर ने भ्रमण के पश्चात कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ मे अधिकारियों की बैठक लेकर भवन के हालात को ठीक करने के संबंध में चर्चा कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जनपद पंचायत सीईओ जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक व बीईओ तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी साथ में रहे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button