शहडोल के पकरिया गांव में होगी पीएम मोदी की खाट पंचायत: 165 चारपाई पर बैठकर करेंगे चर्चा, खाएंगे देसी खाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को फिर एक दिन के दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं. पीएम मोदी के शहडोल दौरे के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. यहां उनके दो कार्यक्रम हैं. वो आदिवासी समाज के लोगों और स्व सहायता समूह के लोगों से संवाद करेंगे. शहडोल के पकरिया में पीएम मोदी और आदिवासियों के बीच संवाद होगा. इसके लिए 165 खाट लगायी गई हैं. जिस पर बैठकर सब बात करेंगे. प्रधानमंत्री आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठकर भोज करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल के पकरिया में होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने आदिवासियों के घरों से 165 खाट यानि चारपाई जुटाई हैं. इन खाट पर पीएम मोदी पेसा समितियों के सदस्य, स्व सहायता समूह के सदस्य, फुटबॉल क्रांति अभियान के सदस्यों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे.
गांव में पंचायत लगेगी
आम के पेड़ के नीचे यह पंचायत लगेगी. वहां पर देसी तरीके से स्थाई दीवारों को खड़ा किया गया है. दीवारों में छोटे-छोटे झरोखे बनाए गए हैं जो आदिवासियों के रहन-सहन के तरीकों को दिखाते हैं. पूरे कार्यक्रम स्थल को इस तरह से डिजाइन किया है कि पीएम मोदी एक तरफ से बैठकर अलग-अलग समूह के साथ संवाद कर सकेंगे.
पीएम मोदी आदिवासियों के साथ करेंगे देसी भोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे के दौरान देसी आदिवासी व्यंजन भी परोसे जाएंगे. पीएम मोदी आदिवासियों के साथ बैठकर पारंपरिक भोजन का स्वाद लेंगे. शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा के मुताबिक पीएम मोदी जमीन पर बैठकर पटरी पर भोजन की थाली रख कर आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे. आदिवासी समाज के लोग ही ये भोजन तैयार करेंगे. मैन्यू भी तय है.
बाल-बाल बचे सिंधिया ! केंद्रीय मंत्री के काफिले के वाहन आपस में टकराए, कार के उड़े परखच्चे
आम के पेड़ के नीचे देसी व्यंजन
शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के सभी तरह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई है. गांव में आम के पेड़ के नीचे देसी अंदाज में पीएम मोदी का कार्यक्रम आयोजित होगा. हर एक की जिम्मेदारी तय की गयी है.
शहडोल में 3 घंटे रहेंगे
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में 3 घंटे बिताएंगे. इस दौरान दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. एक कार्यक्रम लालपुरा में आयोजित होगा. वहां पर भव्य पंडाल तैयार किया गया है. दूसरा कार्यक्रम लालपुरा के समीप बने गांव में होगा. जहां पीएम मोदी स्व सहायता समूह समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS