‘बाल दिवस’ पर हत्यारी बनी मां: दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर मां ने काट ली हाथ की नसें, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप ?
नई दिल्ली। बाल दिवस के मौक पर दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. मां ने पहले अपने दो बच्चों की हत्या की, फिर नींद की गोलियां खाकर खुद की हाथ की नसें काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. बच्चों की हत्या करने वाली मां दिव्या को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला केरल के पलक्कड़ जिले के शोरानूर का है, जहां रविवार सुबह मां दिव्या ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. मां ने अपने बच्चे अनिरुद्ध (4 वर्ष) और अभिनव (1 वर्ष) की कत्ल कर दी. इसके बाद उसने नींद की गोलियां खाकर अपनी नसें काट लीं. दिव्या के पति राजेश की दादी अम्मिनियाम्मा ने भी अपनी नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि वह खतरे से बाहर है. दिव्या के इस कदम की वजह घरेलू हिंसा बताई जा रही है. शोरानूर थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि घर में झगड़े के बाद मां ने आपा खो दिया और बच्चों की हत्या कर दी.
अगर कोई महिला अपने 4 और 1 साल के लड़कों की हत्या करके इतना बड़ा कदम उठा रही है, तो इसका मतलब है कि उसका दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है या वह कुछ घरेलू मुद्दों को सहन नहीं कर पा रही है. पुलिस उसके पति की दादी की नस काट कर आत्महत्या करने के कारणों सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001