3 people died of suffocation in Korba’s Transport Nagar: कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar of Korba district) में भीषण आग लग गई है. जहां बैंक, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी समेत एक दर्जन दुकानों में आग लग गई है.
वहीं, बैंक एलआईसी कार्यालय सहित कई लोग उपरोक्त परिसर के अंदर फंस गए, जिसमें से 2 पुरुष और एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई. साथ ही कई लोग बेहोशी की हालत में भी मिले.
बता दें कि कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास स्थित व्यवसायिक परिसर में भीषण आग लग गई है. घटना के समय कई लोग परिसर में फंसे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
वहीं, घटना में कई लोग कांप्लेक्स में फंस गए, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मृतक की पहचान चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह, करुमहुआ निवासी शत्रुघ्न धीरे और पामगढ़ निवासी देवेंद्र कुम्हार के रूप में हुई है.
सड़क पर भाई-बहन की लाश: BSC फाइनल ईयर की छात्रा और भाई को ट्रक ने रौंदा, तड़प-तड़पकर गई दोनों की जान
जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आई दुकानों में बैंक और एलआईसी के कार्यालय भी शामिल हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS